Corona Update : उत्तर प्रदेश में 11 हॉटस्पॉट जिले हुए कोरोना मुक्त,सरकार की सकारात्मक कदमों का असर,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

देश कोरोना महामारी की चपेट में है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का सकारात्मक असर दिखने लगा है। लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से हो रही जांच का नतीजा है कि प्रदेश के 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं।

Corona Update : उत्तर प्रदेश में 11 हॉटस्पॉट जिले हुए कोरोना मुक्त,सरकार की सकारात्मक कदमों का असर,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 
Pic of Yogi Adityanath In Meeting with Officers
Corona Update : उत्तर प्रदेश में 11 हॉटस्पॉट जिले हुए कोरोना मुक्त,सरकार की सकारात्मक कदमों का असर,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 
Corona Update : उत्तर प्रदेश में 11 हॉटस्पॉट जिले हुए कोरोना मुक्त,सरकार की सकारात्मक कदमों का असर,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

देश कोरोना महामारी की चपेट में है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का सकारात्मक असर दिखने लगा है। लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से हो रही जांच का नतीजा है कि प्रदेश के 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं।

राजधानी लखनऊ में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी जामकारी दी। मुख्यमंत्री ने लोकभवन में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रतापगढ़ भी अब कोरोना मुक्त जिला हो गया है। राज्य के 22 जिलों में पहले ही कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। इस तरह से प्रदेश में कुल 33 जिलों में कोरोना का असर नहीं है।

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बाद जो ग्यारह जिले कोरोना मुक्त हुए हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, महाराजगंज, हाथरस, बाराबंकी, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ शामिल है। मुख्यमंत्री ने तमाम कोरोना मुक्त जिलों में भी लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन है। इसका उल्लंघन या दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को यदि उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी,तो प्रदेश सरकार इसकी अनुमति प्रदान कर ऐसे लोगों को वापस भेजने में सहयोग प्रदान करेगी।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 112 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1449 हो गई है। राज्य में 21 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वाले 21 लोगों में से बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, कानपुर और लखनऊ के एक-एक, मेरठ के तीन, मोरादाबाद के पांच और आगरा के 6 मरीज शामिल हैं।