Corona Update : भारत में 24 घंटे के अंदर 1823 नए मामलों की हुई पुष्टि,67 लोगों की हुई मौत,कोरोना के 630 मरीज हुए स्वस्थ

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 33,610 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कार 1075 मौतें हुई हैं। वर्तमान में कुल 24,162 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।

Corona Update : भारत में 24 घंटे के अंदर 1823 नए मामलों की हुई पुष्टि,67 लोगों की हुई मौत,कोरोना के 630 मरीज हुए स्वस्थ
Pic of a man in Mask during lockdown
Corona Update : भारत में 24 घंटे के अंदर 1823 नए मामलों की हुई पुष्टि,67 लोगों की हुई मौत,कोरोना के 630 मरीज हुए स्वस्थ

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 33,610 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कार 1075 मौतें हुई हैं। वर्तमान में कुल 24,162 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 630 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 8373 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 432 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 130 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है।

गुजरात में कोरोना संक्रमण के कारण 197 और उत्तर प्रदेश में 39 लोगों की जान चली गई है। दिल्ली में कोरोना की वजह से अब तक 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 9915 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 4082 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3439 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।