Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित,लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 अप्रैल,मंगलवार की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकते हैं।

Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित,लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
GFX of Prime Minister Narendra Modi and Corona Virus
Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित,लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 अप्रैल,मंगलवार की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकते हैं।

देशव्यापी बंद को बढ़ाने के लिए शनिवार यानी 11 अप्रैल को हुई अहम बैठक में अधिकांश राज्यों ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, जिसके बाद से ही केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रही है।

दरअसल, भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं।  केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने पिछले महीने 24 तारीख को 2। दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है और इससे पहले प्रधानमंत्री के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।