Corona Update : जानिए, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना की रोकथाम के लिए क्या दिए पांच सुझाव?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम के लिए पांच सुझाव दिए हैं। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपने सभी सुझावों पर बिना देर किए अमल करने की अपील भी की है।
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने के लिए अब पूरा देश एक हो चुका है। जनता जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करती दिख रही है,तो वहीं विपक्ष भी केंद्र सरकार के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए विपक्ष से विचार-विमर्श कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना के साथ चल रही इस जंग में विपक्ष और जनता से सुझाव भी मांगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील पर अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहल की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम के लिए पांच सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपने सभी सुझावों पर अमल करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार की ओर से टेलीविजन, प्रिंट मीडिया और ऑनलाइन मीडिया को दिए गए सभी विज्ञापनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए तो सरकार के पास इससे हर साल करीब 1250 करोड़ रुपये की बचत होगी,जिसका इस्तेमाल कोरोना के साथ जंग में किया जा सकता है।
सोनिया गांधी ने अपने सुझाव में कहा है कि सरकारी इमारतों में चल रहे निर्माण कार्यों को कुछ सालों के लिए रोक दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसे रोके जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संसद अभी मौजूदा बिल्डिंग में चलाई जाए और उन पैसों का इस्तेमाल अस्पताल और पीपीई जैसी सुविधाओं के लिए किया जाए।
सांसदों की पेंशन और सैलरी में 30 फीसदी की कटौती का समर्थन करते हुए सोनिया गांधी ने अपने तीसरे सुझाव में कहा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल मजदूरों, किसानों, छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद के लिए किया जाना चाहिए।
सोनिया गांधी ने सुझाव दिया है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रियों समेत सभी अधिकारियों की सभी विदेश यात्राओं को कुछ वक्त के लिए रोक दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा इन यात्राओं पर रोक से करीब 393 करोड़ रुपये की बचत होगी। इन रुपयों का इस्तेमाल कोरोना को खत्म करने के लिए किया जा सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने आखिरी सुझाव में कहा है कि प्रधानमंत्री केअर्स फंड में जितनी भी राशि मदद के रूप में आई है उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर कर देना चाहिए। इससे पारदर्शिता आएगी। उन्होंने बताया कि अभी भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 3800 करोड़ की राशि पड़ी है।
Comments (0)