तापसी पन्नू पर कंगना रनौत का वार, कहा- 'हमेशा सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब रेप‍िस्ट्स की फेमिन‍िस्ट हो..'

तापसी पन्नू पर कंगना रनौत का वार, कहा- 'हमेशा सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब रेप‍िस्ट्स की फेमिन‍िस्ट हो..'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत की जुबानी जंग किसी से भी छिपी नहीं है। कई अलग अलग मौकों पर दोनों ट्विटर पर एक दूसरे के खिलाफ नजर आए और जमकर एक दूसरे पर हमले किए। ऐसे में एक बार फिर दोनों आमने सामने हैं, और सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल तापसी को कंगना रनौत कई बार 'सस्ती कॉपी' कह चुकी हैं। ऐसे में जब तापसी ने उनके घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी चुप्पी तोड़ी तो एक ट्वीट में उन्होंने बिना नाम लिखे, कंगना पर भी निशाना साधा। इस दौरान तापसी ने सिलस‍िलेवार ट्वीट्स कर सभी तीन मुख्य जांच के बारे में बताया। हालांकि कंगना ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की।

क्या है तापसी का ट्वीट
तापसी ने ट्व‍ीट किया, 'माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी, P.S- अब इतनी सस्ती नहीं'। याद दिला दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर आईटी रेड के संदर्भ में बिना दोनों का नाम लिए कहा था कि 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर उंगली नहीं उठाई थी जो कि अब बनाया जा रहा है। इस बयान पर ही तापसी ने ट्वीट किया और 'सस्ती कॉपी' का जिक्र कर कंगना को तंज भी कसा।

कंगना ने तुरंत दिया जवाब
दरअसल  कंगना और तापसी कई बार ट्विटर पर उलझ चुके हैं और ऐसे ही कंगना ने तापसी को 'सस्ती कॉपी' कहा था, जिसका जिक्र आज तापसी ने अपने एक ट्वीट में किया। हालांकि तापसी के ट्वीट पर तुरंत कंगना ने जवाब देते हुए लिखा, 'तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब रेप‍िस्ट्स की फेमिन‍िस्ट हो...तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी के आरोप में रेड पड़ी थी...सरकार की आध‍िकार‍िक रिपोर्ट सामने आ गई है, अगर तुम अब भी शर्म‍िंदा नहीं हो तो उनके ख‍िलाफ अदालत में जाओ और पूरी जानकारी लेकर आओ...कमॉन सस्ती।'

किन तीन चीजों की हुई पूछताछ
गौरतलब है कि तापसी ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, 'तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी-

1. पेर‍िस में उस बंगले की चाबी जो 'कथ‍ित' रूप से मेरा है, क्योंकि गर्मी की छुट्ट‍ियां आने वाली हैं।

2. पांच करोड़ रुपयों की 'कथ‍ित' रसीद जो भव‍िष्य के लिए रखी गई है क्योंकि इससे पहले मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था।

3. हमारी माननीय वित्त मंत्री द्वारा के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी...P.S- ' इतनी सस्ती नहीं हूं' अब नहीं।'