कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जीता विश्वासमत

कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है विश्वासमत के लिए आवाज के द्वारा वोटिंग हुई। इस दौरान सदन में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच अच्छी-खासी बहस भी हुई।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जीता विश्वासमत
File Photo

कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है विश्वासमत के लिए आवाज के द्वारा वोटिंग हुई। इस दौरान सदन में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच अच्छी-खासी बहस भी हुई।

इस दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि "मैंने राज्य की ओर से पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को 2000 रुपये की 2 किस्तें देने का फैसला किया है। मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि हमें मिलकर काम करना चाहिए। मैं सदन से अपील करता हूं कि वे मुझ पर एकमत से विश्वास व्यक्त करें।"

वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि "हमें लगता है कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बन जाएंगे लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। आप बागियों के साथ हैं। क्या आप स्थायी सरकार दे पाएंगे। ये असंभव है। मैं इस विश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूं क्योंकि ये सरकार असंवैधानिक और अनैतिक है।"

पता हो कि इससे पहले कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया। इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई थी और इससे हाल में बनी भाजपा सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया था।"

येदियुरप्पा द्वारा विश्वासमत हासिल करने के बाद कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।