कर्नाटक: स्कूल ने छात्राओं को हिजाब उतारने को कहा, गेट पर ही भिड़ गए पेरेंट्स और टीचर्स
कर्नाटक: स्कूल ने छात्राओं को हिजाब उतारने को कहा, गेट पर ही भिड़ गए पेरेंट्स और टीचर्स
छात्रों को कैंपस में प्रवेश करने से पहले हिजाब, या हेडस्कार्फ उतारने के लिए कहने के बाद कर्नाटक के एक स्कूल के बाहर माता-पिता और एक शिक्षक के बीच जमकर बहस हुई। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल के बाहर महिला टीचर छात्राओं से उनके हिजाब को उतारने के लिए कह रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मांड्या के रोटरी स्कूल की टीचर ने छात्राओं को स्कूल में एंट्री करने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा। इसके बाद छात्राओं के पैरेंट्स और महिला टीचर के बीच बहस छिड़ गई।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के बाहर अपने बच्चों को लेकर खड़े एक पिता ने कहा कि वे शिक्षक से अनुरोध कर रहे थे कि वे हिजाब उतारने से पहले छात्रों को कक्षा के अंदर जाने दें।
कुछ लोगों का कहना था कि लड़कियों को हिजाब के साथ स्कूल में एंट्री दी जाए, वे क्लास में इसे उतार देंगी, लेकिन उन्हें स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद स्कूल के गेट पर ही पेरेंट्स और टीचर्स के बीच कहासुनी हो गई।
पिछले कुछ दिनों से स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनने के अधिकार पर बहस छिड़ी हुई है क्योंकि कर्नाटक के एक कॉलेज ने कुछ मुस्लिम छात्राओं को हेडस्कार्फ पहनने पर प्रवेश से वंचित कर दिया था। इस फैसले के परिणामस्वरूप मुस्लिम छात्रों ने विरोध किया, जिसके बाद हिंदू छात्रों ने शिक्षण संस्थानों में भगवा स्कार्फ पहना।
कॉलेजों में हिजाब प्रतिबंध को चुनौती देने वाली छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर कर्नाटक उच्च न्यायालय की तीन-न्यायाधीशों की पीठ आज फिर से सुनवाई कर रही है। शुक्रवार को अदालत ने याचिकाओं पर पारित अंतरिम आदेश को अपलोड किया, जिसमें शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का निर्देश दिया गया था।
Comments (0)