Lockdown-4.0 : फुसरो में श्री कृष्ण चेतना परिषद और सीसीएल की सराहनीय पहल,जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खाद्य सामग्रियां,पांच दिनों के अंदर सैंकड़ों लोगों को कराया भोजन

झारखंड में बोकारो जिला के बोरमो अनुमंडल अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी,मकोली की श्री कृष्ण चेतना परिषद इकाई द्वारा जरूतमंदों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। परिषद और सीसीएल के संयुक्त प्रयासों से जरूरतमंदों के बीच भोजन और खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। सीसीएल और परिषद ने पिछले शुक्रवार यानी 15 मई को भोजन और खाद्य सामग्रियों के बांटने का जो सिससिला शुरू किया वो आज भी बिना रुके जारी है।

Lockdown-4.0 : फुसरो में श्री कृष्ण चेतना परिषद और सीसीएल की सराहनीय पहल,जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खाद्य सामग्रियां,पांच दिनों के अंदर सैंकड़ों लोगों को कराया भोजन
Pic of food items distribution Programm In Phusro , Organised by CCL and Sri Krishna Chetna Parishad
Lockdown-4.0 : फुसरो में श्री कृष्ण चेतना परिषद और सीसीएल की सराहनीय पहल,जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खाद्य सामग्रियां,पांच दिनों के अंदर सैंकड़ों लोगों को कराया भोजन
Lockdown-4.0 : फुसरो में श्री कृष्ण चेतना परिषद और सीसीएल की सराहनीय पहल,जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खाद्य सामग्रियां,पांच दिनों के अंदर सैंकड़ों लोगों को कराया भोजन
Lockdown-4.0 : फुसरो में श्री कृष्ण चेतना परिषद और सीसीएल की सराहनीय पहल,जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खाद्य सामग्रियां,पांच दिनों के अंदर सैंकड़ों लोगों को कराया भोजन

देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद न तो कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है और ना ही प्रवासी कामगारों के पलायन का सिलसिला थम रहा है। लॉकडाउन की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं सो अलग। कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने लाखों-करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी छीन ली है। लोगों के सामने खाने-पीने तक की संकट है। गमीमत यह है कि संकट की इस घड़ी में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठन मदद को आगे आ रहे हैं। उन्हीं में से एक धार्मिक एवं सामाजिक संगठन श्री कृष्ण चेतना परिषद भी है।

श्री कृष्ण चेतना परिषद और सीसीएल के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिब्लिटी विभाग ओर से मंगलवार को अमलो बस्ती में विस्थापितों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण में ढोरी क्षेत्र के एसओपी ललन कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, यूसीडब्लूयू के एरिया प्रेसिडेंट जवाहर लाल यादव की उपस्थिति में सैंकड़ों लोगों को खाने-पीने के सामान दिए गए। इस मौके पर परिषद के सदस्य एसबी सिंह, छोटू यादव, ललन यादव, चरणजीत कुमान, बले यादव समेत कई अन्य सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परिषद के अध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने कहा कि गरीबों और असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है। उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के बाद स्वयं को भी सुख शांति प्राप्त होती है।

सीसीएल के अधिकारियों ने कहा जरूरतमंदों की सोवा करना सबसे पुनीत कार्य है। निर्धन, असहाय, मजबूर व्यक्ति को जीवन यापन करने के लिए उसे मदद की आवश्यकता होती है। ऐसे लोगों को मदद करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में विकास की किरण से वंचित लोगों को हर संभव मदद करने के लिए सभी को आगे आना होगा, ताकि उन्हें सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ आपकी मदद भी मिल सके।

दरअसल, झारखंड में बोकारो जिला के बोरमो अनुमंडल अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी,मकोली की श्री कृष्ण चेतना परिषद इकाई द्वारा जरूतमंदों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। परिषद और सीसीएल के संयुक्त प्रयासों  से  जरूरतमंदों के बीच भोजन और खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। सीसीएल और परिषद ने पिछले शुक्रवार यानी 15 मई को भोजन और खाद्य सामग्रियों के बांटने का जो सिससिला शुरू किया वो आज भी बिना रुके जारी है।

श्री कृष्ण चेतना परिषद की ओर आयोजित शिवर के पहले दिन शुक्रवार को 200 से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। शनिवार और रविवार को भी ऐसे सैकड़ों लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया,जिनके सामने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है।