नेपाल में भी ‘नमो-नमो’

भारत में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है तो उधर नेपाल में भी इसकी गरमाहट को महसूस किया जा सकता है। यहां पर पहाड़ तो पहाड़, तराई में इसका प्रभाव कुछ अधिक देखने को मिल रहा है। तराईवासी के मन में भी यही है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’। नमो-नमो का नारा यहां के जुबां पर सिर चढ़कर बोल रहा है।

नेपाल में भी ‘नमो-नमो’

भारत में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है तो उधर नेपाल में भी इसकी गरमाहट को महसूस किया जा सकता है। यहां पर पहाड़ तो पहाड़, तराई में इसका प्रभाव कुछ अधिक देखने को मिल रहा है। तराईवासी के मन में भी यही है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’। नमो-नमो का नारा यहां के जुबां पर सिर चढ़कर बोल रहा है।
मोदी फिर एक बार क्यूं?
नेपाल के लोगों के मन में भी यही है कि नरेंद्र मोदी दुबारा सत्ता में आए। इस बारे में लोगों से पूछे जाने पर यही निष्कर्ष निकला कि ‘एक मोदी ही है जो भारत-नेपाल के रिश्ते को बेहतर कर सकते हैं। जिस प्रकार चीन का दबदबा नेपाल में बढ़ रहा है, उस हिसाब से नेपाल के लिए यह खतरा की निशानी है। ऐसे में नेपाल के लिए नरेंद्र मोदी ही भारत के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं और चीन के बढ़ते कदम को संतुलित किया जा सकता है। यही कारण है कि नेपाल की जनता भी भारत में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की आकांक्षा रखती है।