आखिर क्यूं ‘पाकिस्तान’ शामिल नहीं होगा पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में

आखिर क्यूं ‘पाकिस्तान’ शामिल नहीं होगा पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में
File photo

लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्षों समेत 8 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता ना मिलने पर अब पाकिस्तान अपनी शर्मिंदगी छिपाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की ‘आंतरिक राजनीति’ की वजह से इमरान खान को न्योता नहीं भेजा गया है।

ज्ञात हो कि बिम्सटेक में भारत समेत दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के वे 7 देश शामिल हैं, जो बंगाल की खाड़ी से जुड़े हुए हैं। इन देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

पाकिस्तान को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं षामिल किए जाने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि ‘उनका (नरेंद्र मोदी का) पूरा ध्यान चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान को कोसने पर था। फिलहाल यह उम्मीद करना नासमझी होगी कि इन धारणा में जल्द कुछ बदलाव होगा।