Corona Update : बिहार में भी तीन जिलों के हॉटस्पॉट किए गए सील,DGP गुप्तेश्वर पांडेय का निर्देश,घरों में रहें लोग,प्रशासन करेगा आपकी मदद
देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। हॉटस्पॉट राज्य के तीन अलग-अलग जिलों में है। ये जिले सिवान, बेगूसराय और नवादा हैं। पहचान किए जाने के साथ ही तीनों जिलों के सभी हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। हॉटस्पॉट राज्य के तीन अलग-अलग जिलों में है। ये जिले सिवान, बेगूसराय और नवादा हैं। पहचान किए जाने के साथ ही तीनों जिलों के सभी हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घर से अब किसी के भी निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है। गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि सीवान में एक, बेगूसराय में 6 और नवादा जिले में एक हॉटस्पॉट चिन्नहित किए गए हैं। इन इलाकों में लगातार कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिल रहे हैं। इसी वजह से इन इलाकों की हॉटस्पॉट के रूप में पहचान की गई है।
पुलिस महानिदेशक मे साफ किया कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लोगों की मदद प्रशासन और पुलिस की टीम करेगी। अब दूध लाने के लिए भी किसी को भी अपने घर से बाहर नहीं निकलना होगा। ये इलाके पूरी तरह से सील किए गए हैं। ये पूरी तरह से कर्फ्यू की तरह होगा। हॉटस्पॉट के रूप में कुछ और इलाकों की भी पहचान की जा रही है।
ज्ञात हो कि सीवान के रघुनाथपुर इलाके में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिल चुके हैं, जो एक ही इलाके के है और आपस में रिश्तेदार भी हैं। इसी तरह बेगूसराय में गुरुवार को 2 और 2 पहले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिले। नवादा में एक कोरोना पॉजिटीव पेशेंट मिला है। राज्य प्रशासन की ओर से एतियातन जिन इलाकों में पॉजिटिव पेशेंट मिल रहे हैं,उन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया जा रहा है।
Comments (0)