कोरोना मृतकों की संख्या पर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, पूछा- एक दिन में कैसे हुई इतने लोगों की मौत

कोरोना मृतकों की संख्या पर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, पूछा- एक दिन में कैसे हुई इतने लोगों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो चुकी है। इसी वजह से सरकार ने लॉकडाउन को खत्म करते हुए राज्य को अनलॉक कर दिया है। हालांकि कई मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले पूर्व सांसद और जनअधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने मौत के आंकड़े को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार सरकार से पूछा है कि एक दिन में कोरोना से इतने लोगों की मौत कैसे हुई।

पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'आज एक दिन में बिहार में 3971 लोग कोरोना से मरे हैं। http://covid19india.org पर आकंड़े मौजूद हैं। सरकार बताए आखिर इतनी मौत एक दिन में कैसे हुई? मोदी-मंगल मुंह खोलें? कुर्सी-कुर्सी खेलने वालों, मंदिर-मस्जिद के नाम पर जहर घोलने वालों, ठहर जाओ वरना मौत तुम्हारे दर पर भी दस्तक देगी।'

मौत के आंकड़ों में किया संशोधन
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भारी संशोधन किया। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 9,429 हो गया है। इससे पहले मंगलवार को मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा 5,458 था। जानकारी के अनुसार, बुधवार को जो आंकड़ा 5,478 था उसमें 3,951 अन्य मौतों को भी शामिल कर दिया गया। हालांकि विभाग ने यह साफ साफ नहीं किया है कि ये मौतें कब हुई हैं। इसे लेकर ही पप्पू यादव ने सरकार को घेरा है।

गलत आंकड़ा देने वालों पर होगी कार्रवाई
सरकारी जांच में पता चला है कि जिलों से मृतकों की जो संख्या भेजी जा रही थी उसमें हेराफेरी की गई। जिलों ने मृतकों की सही संख्या नहीं भेजी। इस वजह से गलत आंकड़े जारी हुए। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस बात को स्वीकार किया है कि मौत का सही आंकड़ा सामने नहीं आया था। उन्होंने कहा कि जिसने सही जानकारी न देकर गड़बड़ी की उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

589 नए कोरोना संक्रमित मिले
बिहार में कोरोना संक्रमित 589 नए मरीजों की पहचान बुधवार को हुई। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 196 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर कम होकर 0.58 फीसदी हो गई। पिछले 24 घंटे में 1114 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 20 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.65 फीसदी हो गई।