श्री जगन्नाथ यात्रा  : गृह मंत्रालय ने दी रथ निर्माण की अनुमति,ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार लेगी यात्रा पर अंतिम फैसला, 23 जून है रथ यात्रा की तिथि

केंद्र सरकार ने ओडिशा के पुरी में रथ के निर्माण की इजाजत दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुमति देते हुए यह स्पष्ट किया कि पुरी में जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने का निर्णय ओडिशा सरकार कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लेगी। इस साल 23 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी।

श्री जगन्नाथ यात्रा  : गृह मंत्रालय ने दी रथ निर्माण की अनुमति,ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार लेगी यात्रा पर अंतिम फैसला, 23 जून है रथ यात्रा की तिथि
Pic of Shree Jagannath Rath Yatra, Puri, Odhisha
श्री जगन्नाथ यात्रा  : गृह मंत्रालय ने दी रथ निर्माण की अनुमति,ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार लेगी यात्रा पर अंतिम फैसला, 23 जून है रथ यात्रा की तिथि

केंद्र सरकार ने ओडिशा के पुरी में रथ के निर्माण की इजाजत दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुमति देते हुए यह स्पष्ट किया कि पुरी में जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने का निर्णय ओडिशा सरकार कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लेगी। इस साल 23 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी।

ओडिशा सरकार को लिखे खत में गृह मंत्रालय ने कहा कि रथ निर्माण की गतिविधि को 'रथ खला' में करने की अनुमति दी गई है, जो जगन्नाथ मंदिर कार्यालय और श्रीहरिहर के सामने ग्रैंड रोड के दोनों ओर स्थित है. कोई धार्मिक मण्डली 'रथ खला' में नहीं होनी चाहिए।

गृह मंत्रालय ने ओडिशा सरकार को पत्र लिखकर कहा, 'मंदिर कार्यालय और श्री नाहर के सामने ग्रैंड रोड के दोनों किनारों पर स्थित रथ-खाला में रथ निर्माण की गतिविधियों को शुरू करने की तुरंत अनुमति दी जाती है।' गृह मंत्रालय ने साफ कहा कि वार्षिक रथ यात्रा आयोजित करने का निर्णय राज्य सरकार ही लेगी।

लॉकडाउन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार धार्मिक मण्डली पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। गृह मंत्रालय ने कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रबंध समिति ने सोमवार को एक बैठक के बाद 'रथ खला' में रथ के निर्माण की इजाजत मांगी थी।

ज्ञात हो कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है। कोरोना के कारण सभी धार्मिक, सामाजिक और वैवाहिक समारोहों के आयोजन और इनमें लोगों के जमा होने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।