बिहार के शुभम सौरव ने देश का बढ़ाया मान,अमेरिकी इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स पत्रिका ने 'टॉप मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट' की सूची में दिया स्थान

बिहार के युवा व्यवसायी शुभम सौरव दुनिया की पांच सौ से अधिक कंपनी और सेलीब्रिटी को मार्केटिंग टिप्स देकर चर्चित हुए हैं। बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट के मूल निवासी शुभम ऐग्मा मीडिया ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं। शुभम अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं।

बिहार के शुभम सौरव ने देश का बढ़ाया मान,अमेरिकी इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स पत्रिका ने 'टॉप मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट' की सूची में दिया स्थान
Pic of Subham Saurav Top Marketing Straitgist
बिहार के शुभम सौरव ने देश का बढ़ाया मान,अमेरिकी इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स पत्रिका ने 'टॉप मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट' की सूची में दिया स्थान

बिहार में प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है। बिहार की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है। बिहार के प्रतिभाशाली युवक और युवतियां न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी झंडा बुलंद कर रहे हैं। मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की बात ही क्यों न करें, हर क्षेत्र में बिहारी युवा नाम कमा रहे हैं। विदेशों में बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्हीं से एक हैं शुभम सौरव। शुभम को अमेरिका के चर्चित  इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स पत्रिका ने 'टॉप मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट इन द वर्ल्‍ड' की सूची में स्थान दिया है।

बिहार के युवा व्यवसायी शुभम सौरव दुनिया की पांच सौ से अधिक कंपनी और सेलीब्रिटी को मार्केटिंग टिप्स देकर चर्चित हुए हैं। बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट के मूल निवासी शुभम ऐग्मा मीडिया ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं। शुभम अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं। शुभम के मुताबिक संसार में कुछ भी असंभव नहीं है। कड़ी लगन और मेहनत से ही दुनिया की बुलंदी को हम छू सकते हैं।

शुभम जोकीहाट प्रखंड के गांव जहानपुर के मनीषा झा और राजीव कुमार झा के पुत्र हैं। शभम के दादा सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनंत मोहन झा हैं। वे दिल्ली में रहकर अपनी कंपनी ऐग्मा मीडिया ग्रुप के जरिए काम करते हैं। शुभम एएमजी ग्रुप के सीईओ हैं। वे अपनी कंपनी के माध्यम से दुनिया भर की टॉप 500 कंपनीज और टॉप सेलेब्रेटीज को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके विचारों और प्रबंधन से इन कंपनियों को के ग्रोथ रेट में काफी वृद्धि हुई है।

शुभम सोरव ने महज 19 वर्ष की उम्र में अपनी पहली कंपनी स्थापित की। कंपनी स्थापित करने के बारे में शुभम के चाचा मुकेश कुमार झा और चाची गरिमा झा ने बताया कि शुभम को जटिल वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने में गहरी दिलचस्पी है। शुभम लोगों के एक शक्तिशाली नेटवर्क की मदद से काम करते हैं। इसे मार्केटिंग के क्षेत्र में सराहा जा रहा है। वे बड़े व्यवसायियों को सांख्यिकीय डेटा की मदद से अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग रणनीति में सुधार करने में मदद करते हैं।