कौन लेगा अमित शाह की जगह?

बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल इसलिए, क्योंकि शाह के मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बाद पार्टी के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ सिद्धांत के तहत उन्हें अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ सकता है। इसलिए उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में भाजपा नेता जे.पी. नड्डा का नाम उभरा है।

कौन लेगा अमित शाह की जगह?
Pic of BJP Head Office Delhi

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह अब नरेंद्र मोदी सरकार का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें अत्यंत अहम मंत्रालय यानी गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि उनकी जगह बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल इसलिए, क्योंकि शाह के मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बाद पार्टी के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ सिद्धांत के तहत उन्हें अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ सकता है। इसलिए उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में भाजपा नेता जे.पी. नड्डा का नाम उभरा है। नड्डा नई मोदी सरकार में शामिल नहीं हुए हैं। 

नड्डा हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और उन पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को काफी विश्वास है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी उनका जुड़ाव रहा है और उनकी छवि साफ सुथरी मानी जाती है। वह मोदी की अगुवाई वाली पहली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी को जल्द ही जे.पी. नड्डा के रूप में नया अध्यक्ष मिल सकता है। बताया जा रहा है कि नड्डा नाम पर सहमती बन सकती है। जे.पी. नड्डा बीजेपी संसदीय बोर्ड के भी सदस्य है, जो भाजपा की शीर्ष निर्णय करने वाली संस्था है और इसका सदस्य होने के नाते वरिष्ठता के लिहाज से भी वह उपयुक्त माने जा रहे हैं। 

जे.पी. नड्डा के अलावा पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव और ओपी माथुर के नाम की भी चर्चा है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह जरूरी नहीं कि कैबिनेट के गठन के फौरन बाद ही शाह की जगह नया अध्यक्ष बनाया जाए। 2014 में भी राजनाथ सिंह के गृहमंत्री बनने के कुछ माह बाद ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह को नया अध्यक्ष चुना गया था। हालांकि, इस बार स्थिति कुछ इसलिए बदली हुई है क्योंकि शाह का कार्यकाल पूरा हो चुका है और लोकसभा चुनाव की वजह से ही संगठन के नए चुनाव टालकर शाह को बतौर अध्यक्ष एक्सटेंशन दिया गया था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा नित्यानंद राय के मंत्री बनने से बिहार प्रदेश बाजेपी और महेंद्र नाथ पांडे के मंत्री बनने से उत्तर प्रदेश बाजेपी अध्यक्ष पद के लिए भी भारतीय जनता पार्टी को नए चेहरे की तलाश करनी होगी। 


अमित शाह की जगह बीजेपी का जो नया अध्यक्ष होगा, उसके सामने चुनौतियों का अंबार होगा। ऐसा इसलिए कि इसी साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में चुनाव होने हैं। इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है और नए अध्यक्ष के सामने इन राज्यों में पार्टी की पिछली परफॉर्मेंस को बनाए रखने का दबाव होगा।