हरियाणा में 4 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, बना रहे थे यह योजना

हरियाणा पुलिस ने सोनीपत से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हथियारों में एके 47 रायफल (ऑटोमेटिक) 4 विदेशी पिस्टल, देसी पिस्टल और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुआ है.

हरियाणा में 4 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, बना रहे थे यह योजना

हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा पुलिस ने सोनीपत से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये हथियार खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हथियारों में एके 47 रायफल (ऑटोमेटिक) 4 विदेशी पिस्टल, देसी पिस्टल और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि, सभी आरोपी पंजाब समेत दूसरे जगहों पर हत्या और अपराध की योजना बना रहे थे.

हरियाणा पुलिस का कहना है कि, सभी आरोपी सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से संपर्क बनाए हुए थे. बता दें, गिरफ्तार चारों आरोपी सोनीपत के ही रहने वाले हैं. इस मामले में हरियाणा पुलिस का ये भी कहना है कि, हरियाणा पुलिस को पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से इन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली थी. इन चारों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है.

बता दें, पुलिस को चारों आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने टीम बनाकर चारों को सोनीपत के जुआन गांव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इनके घर से पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी मिला. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, और आईपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, पुलिस ने कहा है कि, मामले की पूरी जांच चल रही है. शुरूआती जांच में जो बात सामने आयी है उसके मुताबिक, बरामद अवैध हथियार खालिस्तानी आतंकवादियों ने दिए थे. इनके बैंक अकाउंट में बड़ी रकम भी डाली गई थी. हत्या समेत बड़े अपराध के लिए इन्हें हथियार दिए गए थे.