आखिर क्यों सुपर ओवर में हुआ विजेता का फैसला, इंग्लैंड बना नया विश्व चैंपियन

आखिर क्यों सुपर ओवर में हुआ विजेता का फैसला, इंग्लैंड बना नया विश्व चैंपियन
Photo- Twitter ICC

मेजबान इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 2019 क्रिकेट विश्व कप जीत लिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में आखिरी गेंद पर 241 के स्कोर पर आउट हो गयी। ऐसे  में यह मैच टाई हो गया जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर करवाया गया और दिलचस्प यह हुआ कि यह सुपर ओवर भी टाई हो गया.। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बटोर लिए। ऐसे हालात में आईसीसी के नियम के मुताबिक इस स्थिति में मैच में ज्यादा चौके लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। इस आधार पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा चौके लगाए थे, इसलिए इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। 

यह बता दें कि इंग्लैंड 1979, 1987 और 1992 का फाइनल हारा था लेकिन 27 साल बाद उसने अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा कर लिया। वहीँ न्यूजीलैंड को इस हार के बाद लगातार दूसरी बार उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।  इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स को उनकी 84 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को टूर्नामेंट में 578 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।