इमरान की पार्टी PTI के सभी सांसद देंगे इस्तीफा, ईद के बाद पाक लौटेंगे नवाज
शनल असेंबली के विशेष सत्र में आज पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चयन किया जाना है. शनिवार और रविवार के दरम्यानी रात में सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा. ताजा घटनाक्रम के लिए बने रहें हमारे साथ
इमरान खान की पार्टी PTI के सभी सांसद देंगे इस्तीफा:
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) के सभी सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे. पार्टी ने यह फैसला किया है. पाकिस्तान की समा टीवी के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
नवाज़ शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे : पीएमएल-एन नेता:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले महीने ईद के बाद लंदन से अपने वतन लौट सकते हैं. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान की सरकार गिरने के बाद देश में राजनीतिक बवंडर के बीच पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता मियां जावेद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ की वापसी पर फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा कर लिया जाएगा. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने उनके हवाले से खबर दी है कि सभी फैसले पहले गठबंधन के घटक दलों के सामने रखे जाएंगे.
शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय:
संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के सोमवार को पाकिस्तान का नए प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाया जाएगा. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष 70 वर्षीय शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस पद के लिए अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.
Comments (0)