कांग्रेस को मिला एक और झटका, महाराष्ट्र में राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अपनी विधायकी छोड़ी
लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। और इसके परिणामों का असर पार्टियों पर दिख रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका लगा है।
लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। और इसके परिणामों का असर पार्टियों पर दिख रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अपनी विधायकी छोड़ दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को सौंप दिया।
इस मौके पर उन्होंने अपनी सफाई देते हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि ‘‘मैंने तो लोकसभा चुनावों में भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया। मैं पार्टी हाईकमान पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। उन्होंने मुझे विपक्ष का नेता चुन कर एक बड़ा अवसर दिया। मैंने भी अपनी तरफ से अच्छे से काम करने की कोशिश की, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि मुझे इस्तीफा देना पड़ा।’’
बता दें कि राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके थे और इस बार के लोकसभा चुनाव में अहमदनगर सीट से सांसद भी चुने गए। ऐसे हालात में यह संभावना जतायी जा रही है कि राधाकृष्ण विखे पाटिल भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Comments (0)