भाजपा से जुड़े लोगों ने आर्यन खान और अरबाज को हिरासत में लिया, NCP ने लगाया आरोप

भाजपा से जुड़े लोगों ने आर्यन खान और अरबाज को हिरासत में लिया, NCP ने लगाया आरोप

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में हिरासत में लिए जाने के मामले में एनसीपी ने भाजपा पर हमला बोला है। बुधवार को एनसीपी ने कहा कि आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में प्राइवेट लोग लेकर पहुंचे थे। एनसीपी ने कहा कि जो दो लोग इन्हें लेकर पहुंचे थे, उनमें से एक भाजपा का कार्यकर्ता था और दूसरा एक फ्रॉड था, जो खुद के प्राइवेट डिटेक्टिव होने का दावा करता है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कैसे वह इतने हाईप्रोफाइल लोगों को अपने दफ्तर लेकर गई। 

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से भी सवाल पूछा कि आखिर वे दो लोग कौन थे, जो आर्यन और मर्चेंट को लेकर एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे। यही नहीं नवाब मलिक ने दो वायरल वीडियो क्लिप्स भी दिखाए, जिनमें से एक में केपी गोसावी आर्यन खान को एनसीबी के दफ्तर में ले जाते दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरी क्लिप में मनीष भानुशाली दिख रहे हैं, जो अरबाज मर्चेंट को एनसीबी दफ्तर ले जाते दिख रहे हैं। दक्षिण मुंबई स्थित एनसीपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा, 'मर्चेंट को लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंचने वाले भानुशाली भाजपा के कार्यकर्ता हैं। यही नहीं उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को भाजपा उपाध्यक्ष बताया है। पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं के साथ भानुशाली की तस्वीरें हैं।'

नवाब मलिक ने दावा किया कि 21 सितंबर को मनीष भानुशाली दिल्ली में थे और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे थे। इसके बाद गुजरात के गांधीनगर गए और वहां कुछ दिन रुके थे। इसी दौरान उन्होंने गुजरात के कुछ मंत्रियों से मुलाकात की थी। फिर 1 अक्टूबर को मुंबई वापस आया और 2 तारीख को रेड डाली गई। यह वही टाइम था, जब गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बड़े पैमाने पर ड्रग्स पकड़ा गया था। नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी के साथ मिलकर भाजपा महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रही है। इसके साथ ही इनके निशाने पर राज्य की उद्धव सरकार और देश की वित्तीय राजधानी मुंबई है।