एसबीआई के सीएसपी संचालक के बाइक के डिक्की से 3.20 लाख चोरी मामले में बड़ा खुलासा, संदिग्ध की पहचान हुई!
बिहार के मधुबनी जिले के सीमावर्ती गांव लौकहा थाना अंतर्गत 16 जुलाई को एसबीआई सीएसपी सेंटर संचालक विपिन कुमार के बाइक के डिक्की से 3.20 लाख रूपये की चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने कहा है कि 16 जुलाई को लौकहा थाना चौक के करीब एक किराना दुकान के सामने से दिनदहाड़े चोरी मामले में अपराधी की पहचान हो गई है। एसबीआई लौकहा ब्रांच से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध अपराधी की पहचान हो गई। आप तस्वीरों में लाल घेरे में संदिग्ध व्यक्ति को देख सकते हैं। लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के मुताबिक उन्होंने टीम बनाकर आरोपी की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है और जल्द ही अपराधी पकड़ में होगा। थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि किसी को भी आरोपी दिखता है तो वो थाना में सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
दरअसल बिहार के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड अंतर्गत मझौरा के सीएसपी संचालक विपिन कुमार सीमावर्ती लौकहा बाजार के एसबीआई ब्रांच से 3 लाख 20 हजार रुपए निकाले और अपने बाइक के डिक्की में रख कर घर जाने लगे। वे लौकहा थाना के करीब एक किराना दुकान के पास बाइक लगा कर रूपये खुदरा कराने लगे। वापस आने पर उन्हें बाइक की डिक्की खुली मिली। और रूपये गायब पाए गए। उन्होंने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है।
द इंडिया प्लस न्यूज के वेबसाइट, फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पेज से जुड़े और वीडियो शेयर कीजिए।
Comments (0)