महामारी में हिम्मत से काम कर रहे कोरोना योद्धा और सामाजिक संगठन : सीएम नीतीश

महामारी में हिम्मत से काम कर रहे कोरोना योद्धा और सामाजिक संगठन : सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना योद्धाओं और सामाजिक संगठनों को उनके साहसिक कार्य के लिए सराहा है। मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर इन सभी का आभार भी जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के इस संकटकाल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन व हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं। आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं। युवा साथी जनता की सेवा को विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। ऐसे सभी लोगों को भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद देते हैं।

संकल्प लें...हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे 
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार ने बहुत दृढ़ता और साहस के साथ ये लड़ाई लड़ी। इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें अपने को और अपनों को बचाना है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ देना है। आइए संकल्प लेते हैं हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे।