बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज मतदान , सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी, जानें पूरा कार्यक्रम

15 फरवरी को सुबह 6.30 से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी. पैक्स सदस्य चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता होते हैं.

बिहार में  पैक्स चुनाव के लिए आज मतदान , सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी, जानें पूरा कार्यक्रम
Bihar Pacs Election

बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (Primary Agricultural Credit Society) यानी पैक्स (PACS) के लिए आज वोटिंग  जारी है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मधुबनी जिले के कारमेघ उत्तरी के पैक्स अध्यक्ष पद और अन्य सदस्यों का चुनाव होना है। कारमेघ उत्तरी के पैक्स चुनाव के लिए लौकहा के माध्यमिक विधालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। इस क्षेत्र में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी के बीच अहम मुकाबला है। अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी विनोद सिंह और शिव शंकर प्रसाद के बीच मुकाबला है।

15 फरवरी को सुबह 6.30 से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी. पैक्स सदस्य चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता होते हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान का वक्त सुबह 7 बजे से 2 बजे तक तय किया जा सकता है. बिहार सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं होगी. इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिए होगी. इन दो पदों को छोड़कर शेष बचे हुए 10 में से 6 पद आरक्षित होंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 2, पिछड़े वर्ग के लिए 2 और अति पिछड़े वर्ग के लिए 2 स्थान रिजर्व होंगे.

गौरतलब है कि बिहार में कुल 8463 पैक्स हैं जिनमें से अब 1511 पैक्सों का चुनाव होना हैण् 133 पैक्सों का सबसे अधिक चुनाव दरभंगा मेंए बेगूसराय में 95ए मधुबनी में 78 जबकि 66 पैक्सों का चुनाव पटना में होना हैण् शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में चुनाव होने हैं.