बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल पर कसा तंज,कहा-दिल्ली के मदरसों समेत सभी शिक्षण संस्थानों में हो हनुमान चालीसा का पाठ

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों और मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल पर कसा तंज,कहा-दिल्ली के मदरसों समेत सभी शिक्षण संस्थानों में हो हनुमान चालीसा का पाठ
GFX of BJP National General secretory Kailash Vijaywargia and Delhi CM Arvind Kejriwal
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल पर कसा तंज,कहा-दिल्ली के मदरसों समेत सभी शिक्षण संस्थानों में हो हनुमान चालीसा का पाठ

दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन चुनाव के दौरान उठा हनुमानजी का मुद्दा अभी भी थमा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को न सिर्फ जीत की बधाई दी, जबकि दिल्ली के तमाम शिक्षण संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ करवाने की नसीहत भी दी है।

विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के सभी शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ अनिवार्य करने को कहा है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों और मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें।

ज्ञात हो कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान हनुमानजी चर्चा के केंद्र में थे। प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया था,जिसपर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने हनुमानजी के अपवित्र कर दिया। केजरीवाल ने जिस हाथ से जूते खोले,उसी हाथ से हनुमानजी को माला पहना दी। इस पर केजरीवाल ने मनोज तिवारी के आरोपों में गलत बताया। अरविंद केजरीवाल ने कई टीवी कार्यक्रमों के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।