उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी 11 और एसपी 3 सीटों पर दर्ज की जीत, बीएसपी का खाता भी नहीं खुला
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। बीजेपी ने गंगोह, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर और बलहा (सुरक्षित) सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसके सहयोगी पार्टी 'अपना दल' ने प्रतापगढ़ सीट अपने कब्जे में कर लिया है। समाजवादी पार्टी ने रामपुर, जलालपुर और जैदपुर सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुजन समाज पार्टी इस उपचुनाव में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है।
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। बीजेपी ने गंगोह, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर और बलहा (सुरक्षित) सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसके सहयोगी पार्टी 'अपना दल' ने प्रतापगढ़ सीट अपने कब्जे में कर लिया है। समाजवादी पार्टी ने रामपुर, जलालपुर और जैदपुर सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुजन समाज पार्टी इस उपचुनाव में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है।
उत्तर प्रदेश में गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंद नगर, मानिकपुर, जैदपुर, जलालपुर, बाल्हा, घोसी और प्रतापगढ़ सीट पर उपचुनाव हुए हैं। अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुभाष राय ने बीएसपी उम्मीदवार डॉ छाया वर्मा को 790 वोटों से हरा दिया। सुभाष राय को कुल 72611 मत मिले जबकि छाया वर्मा को 71821 वोट मिले। तीसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश सिंह रहे, उन्हें कुल 63405 मत मिले।
Comments (0)