राहुल गांधी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा,सत्ता पक्ष ने की मांफी की मांग,राहुल ने क्या इनकार

राहुल गांधी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। फिर भी हंगामा होता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

राहुल गांधी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा,सत्ता पक्ष ने की मांफी की मांग,राहुल ने क्या इनकार
Pic of Congress EX President Rahul Gandhi
राहुल गांधी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा,सत्ता पक्ष ने की मांफी की मांग,राहुल ने क्या इनकार
राहुल गांधी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा,सत्ता पक्ष ने की मांफी की मांग,राहुल ने क्या इनकार

झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान "रेप इन इंडिया" को लेकर शुक्रवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने राहुस गांधी के बयान पर आपत्ति जताई और उनसे माफी की मांग की,लेकिन राहुल गांधी ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। राहुल ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा मैं कभी इनसे माफी नहीं मांगूंगा, मेरे बयान पर हंगामा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा है। मैं इसे ट्विटर पर डाल दूंगा पूरा देश देख लेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि आज का मुख्य मुद्दा कैब है। बीजेपी ने, नरेंद्र मोदी ने, अमित शाह ने  नार्थईस्ट को  जलाया है। इस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मोदी जी ने कहा था मेक इन इंडिया होगा ,लेकिन रोज सुबह अखबार खोलिये रेप इन इंडिया दिखता है। आप देख लीजिए जहां बीजेपी की सरकार है,महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्नाव में बीजेपी नेता ने  महिला का रेप किया। बीजेपी के एमएलए ने लड़की की गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त करवा दिया। प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले। पूरे देश में हिंसा हो रही है। कश्मीर में हिंसा हो रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि हाल में ही उनकी मुलाकात रघुराम राजन से हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विदेशों में भारत के अर्थव्यस्था की कोई चर्चा नहीं हो रही है। अगर चर्चा हो रही है तो यहां हो रहे अत्याचार की, हिंसा की। हमारी इज्जत प्रधानमंत्री ने खत्म कर दी। प्रधानमंत्री को जवाब देना है कि अर्थव्यस्था को बर्बाद क्यों किया?  युवाओं के रोजगार क्यों छिने? जहां तक रही माफी की बात तो मैं बता दूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा।

राहुल गांधी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। फिर भी हंगामा होता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा में कांग्रेस ने राहुल गांधी को बोलने की इजाजत देने की मांग की। जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है। गांधी खानदान के शख्स का बयान शर्मनाक है। क्या इसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का बलात्कार किया जाना चाहिए। क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?

दरअसल, राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने कहा था मेक इन इंडिया होगा, लेकिन रोज अखबार खोलो रेप इन इंडिया दिखता है। प्रधानमंत्री नारा देते हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन यह नहीं बताते कि किससे बचाओ, बीजेपी के नेताओ से बचाओ।