अस्पतालों की खामियां व खूबियां सीएम को बताएंगे कांग्रेस विधायक, नीतीश को लिखी चिट्ठी, कोरोना महामारी के बारे में दिया सुझाव

अस्पतालों की खामियां व खूबियां सीएम को बताएंगे कांग्रेस विधायक, नीतीश को लिखी चिट्ठी, कोरोना महामारी के बारे में दिया सुझाव

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा और विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोरोना से जुड़े कई सुझाव दिये हैं। 

पत्र में दोनों नेताओं ने कहा है कि कोरोना महामारी से आम लोगों को बचाने तथा अस्पतालों की व्यवस्था की खामियों को सीएम के सामने लाने और उसे दुरुस्त करने में मदद को पार्टी के सभी विधायक तैयार हैं। वे अपने अपने क्षेत्रों में सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। कहा है कि राज्य के अस्पतालों में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स, दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाओं की कालाबाजारी और इनकी कमियों के कारण बहुत सारी जानें जा चुकी हैं। सरकारी प्रबंधन एवं अस्पतालों में सुविधाओं की कमी इसका सबसे प्रमुख कारण है। लिहाजा कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सभी विधायक स्थानीय स्तर पर अस्पतालों में जो कमियां या खूबियां हैं, उनके बारे में आपको सीधे जानकारी देंगे। 

पत्र में आगे लिखा गया है कि जीवनरक्षक सभी उपकरणों से सुसज्जित आधुनिक एंबुलेंस अपने क्षेत्र और अपने जिले में देंगे। इसके लिए आपके स्तर से जिलाधिकारी को निर्देश दिया जाना आवश्यक है कि वह एंबुलेंस की अविलंब खरीद करें।