शराबबंदी कानून पर नीतीश के समर्थन में आए कांग्रेस विधायक, बोले-मुसलमानों को हुआ फायदा
बिहार में जहरीली शराब के चलते पिछले चार दिनों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके चलते नीतीश कुमार सरकार का शराबबंदी कानून एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गया है। विपक्षी नेता नीतीश सरकार के इस कानून की आड़ में बिहार में अवैध शराब के धंधे के फलने-फूलने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून का समर्थन किया है। शकील अहमद ने कहा कि इससे सभी वर्गों खासकर अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिमों का फायदा हुआ है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शकील अहमद ने कहता कि विधानमंडल में इस कानून का सभी दलों ने समर्थन किया था। सबकी सहमति से ही यह पारित हुआ था। ऐसे में किसी भी दल द्वारा इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजाए कानून को कठघरे में खड़ा करने के यह देखना चाहिए कि शराबबंदी कानून को ठीक ढंग से लागू किया जाए।
गौरतलब है कि दीपावली के एक दिन पहले से ही बिहार में जहरीली शराब कहर बरपा रही है। दीपावली से एक दिन पहले गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण के बेतिया में 40 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के चलते हो गई। सबसे अधिक 21 मौतें गोपालगंज के मोहम्मदपुर में हुई हैं।
Comments (0)