अयोध्या में अभी नहीं,तो कभी नहीं होगा राम मंदिर का निर्माण : महंत नृत्य गोपाल दास
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यदि अब भी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तो आखिर कब बनेगा? राम के जन्म को लेकर किसी सबूत की आवश्यकता नहीं है। जहां रामलला विराजमान हैं, वहीं उनका जन्म हुआ था और उन्होंने बाल लीलाएं की थीं, इसलिए मंदिर भी वहीं बनना चाहिए।
देश की सर्वोच्च अदालत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिदिन सुनवाई कर रहाी है। दोनों पक्ष के वकील कोर्ट के सामने अपनी-अपनी दलील रख रहे हैं। इस बीच श्रीराम जन्म भूमि न्यास एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के अध्यक्ष और अयोध्या स्थित मणिराम छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए वर्तमान समय सर्वाधिक अनुकूल है। उन्होंने भरोसा जताया कि उच्चतम न्यायालय जनता की भावनाओं का आदर करते हुए वहां मंदिर निर्माण की अनुमति देगा,जहां रामलला विराजमान हैं।
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यदि अब भी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तो आखिर कब बनेगा? राम के जन्म को लेकर किसी सबूत की आवश्यकता नहीं है। जहां रामलला विराजमान हैं, वहीं उनका जन्म हुआ था और उन्होंने बाल लीलाएं की थीं, इसलिए मंदिर भी वहीं बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि न्यायालय भी जनता की भावनाओं को समझता है और वह उनकी आस्था का मान रखते हुए राम मंदिर निर्माण के पक्ष में ही निर्णय देगा। महंत ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री बनाया है, इसलिए उनका उत्तरदायित्व बनता है कि वह जनता और धर्माचार्यों की भावनाओं का आदर करते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराएं और योगी सरकार भी इसमें पूर्ण समर्थन दे।
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि धर्माचार्य भी राममंदिर निर्माण के लिए तैयार हैं। कई बैठकें हो चुकी हैं। धर्माचार्य भी चाहते हैं कि राममंदिर का निर्माण शीघ्र हो। ऐसा विश्वास है कि न्यायालय भी राममंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय देगा। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 हटाए जाने का स्वागत करते हुए महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनभावना के अनुरूप कार्य किया है। इस मुद्दे पर पूरा देश उनके साथ है।
Comments (0)