भारत में जारी है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 17 हजार से अधिक मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 4 लाख 90 हजार के पार, 15 हजार से अधिक लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4.90 लाख हो गई है, जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 15000 के पार पहुंच गई है। बीते 24 घेटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 17 हजार से जायादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 407 लोगों की मनौत भी हुई है।

भारत में जारी है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 17 हजार से अधिक मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 4 लाख 90 हजार के पार, 15 हजार से अधिक लोगों की मौत
Pic of Ambulance and Health Workers
भारत में जारी है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 17 हजार से अधिक मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 4 लाख 90 हजार के पार, 15 हजार से अधिक लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4.90 लाख हो गई है, जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 15000 के पार पहुंच गई है। बीते 24 घेटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 17 हजार से जायादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 407 लोगों की मनौत भी हुई है। देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 2.85 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 17,296 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 407 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 401 हो गई है। इसमें से 1 लाख 89 हजार 463 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2 लाख 85 हजार 637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 15,301 लोगों की जान जा चुकी है।

यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार 20 जून को देश में 14,516 नये मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933, 24 जून को 15,968, 25 जून को 16,922 नये मरीज सामने आए थे। आइसीएमआर के अनुसार 25 जून तक 77,76,228 लोगों की जांच की गई जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।