Corona Effect : कोरोना वायरस ने बदल दिया भारत के आर्थिक विकास का नजरिया, RBI ने कहा-मंदी की गिरफ्त में आ सकती है दुनिया

सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप ने आर्थिक सुधार के लिए भारत के दृष्टिकोण को भी तेजी से बदल दिया है। कोरोना फैलने से पहले 2020-21 को भारत विकास के नजरिए से देख रहा था, लेकिन अब इस महामारी ने इस दृष्टिकोण को काफी बदल दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पूरी दुनिया पर 2020 में मंदी छाने की आशंका जाहिर की है।

 Corona Effect : कोरोना वायरस ने बदल दिया भारत के आर्थिक विकास का नजरिया, RBI ने कहा-मंदी की गिरफ्त में आ सकती है दुनिया
Pic of RBI Logo and Building
 Corona Effect : कोरोना वायरस ने बदल दिया भारत के आर्थिक विकास का नजरिया, RBI ने कहा-मंदी की गिरफ्त में आ सकती है दुनिया

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप ने आर्थिक सुधार के लिए भारत के दृष्टिकोण को भी तेजी से बदल दिया है। कोरोना फैलने से पहले 2020-21 को भारत विकास के नजरिए से देख रहा था, लेकिन अब इस महामारी ने इस दृष्टिकोण को काफी बदल दिया है।

अब पूरी दुनिया पर 2020 में मंदी छाने की आशंका है। यह बातें भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट में कहते हुए लिखा है कि दक्षिण एशिया के विकास के इंजन का इस महामारी ने प्रभावित किया है। 2019 के अंतिम तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था छह साल से अधिक समय में अपनी सबसे धीमी गति से बढ़ी और यह 5 फीसद ही रह सकती है, जो एक दशक में सबसे कम होगी।

रिजर्व बैंक ने जैसा कि पिछले महीने अपने नीतिगत बयान में कहा था कि स्थिति अत्यधिक अनिश्चित बनी हुई है। इस वजह से जीडीपी ग्रोथ रेट पर कोई अनुमान अभी लगाने से परहेज करना चाहिए। वर्तमान परिवेश को "अत्यधिक तरल" के रूप में वर्णित करते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह कोविड-19 की तीव्रता,प्रसार और अवधि का आकलन कर रहा है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने के अंत में एक आपातकालीन कदम में 75 आधार अंकों की बड़ी उधार दर में कटौती की और घरेलू बाजारों में रुपये और डॉलर की तरलता को बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।

कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब दुनिया के करीब 205 देशों में फैल चुके इस कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक 88500 लोगों की मौत हो गई है और 15 लाख से अधिक (कुल 1518783) लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, दुनियाभर में अब तक करीब सवा तीन लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।