Corona Effect : लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग पर भी लगा ग्रहण,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन मई तक टाला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को तीन मई तक के लिए टाल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है। आईपीएल-13 की शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी,लेकिन आईपीएल को आयोजकों और फ्रैंचाइजियों से विचार-विमर्श के बाद 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को तीन मई तक के लिए टाल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है,तो उन्होंने भी इंडियन प्रीमियर लीग को फिलहाल के लिए टालने का फैसला किया है।
आईपीएल-13 की शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी,लेकिन आईपीएल को आयोजकों और फ्रैंचाइजियों से विचार-विमर्श के बाद 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि फिलहाल आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में बोर्ड नहीं है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कहा था कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा तब तक आईपीएल को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच सरकार सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों पर रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है।
Comments (0)