Corona Effect :लाखों युवाओं को झटका, हरियाणा में अगले एक साल तक नहीं होगी कोई सरकारी भर्ती, राज्य सरकार ने कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी की बंद

मुख्यामंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना के कारण बने हालात के कारण एक साल तक राज्य में नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य के कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी अभी बंद करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बड़ा आर्थिक संकट पैदा हुआ है। इस कारण राज्य सरकार ने खर्चों में कटौती की है।

Corona Effect :लाखों युवाओं को झटका, हरियाणा में अगले एक साल तक नहीं होगी कोई सरकारी भर्ती, राज्य सरकार ने कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी की बंद
GFX of Haryana CM ManoharLal Khattar and Deputy CM Dushyant Chautala
Corona Effect :लाखों युवाओं को झटका, हरियाणा में अगले एक साल तक नहीं होगी कोई सरकारी भर्ती, राज्य सरकार ने कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी की बंद

हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने राज्य में कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी है। हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

मुख्यामंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना के कारण बने हालात के कारण एक साल तक राज्य में नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य के कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी अभी बंद करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बड़ा आर्थिक संकट पैदा हुआ है। इस कारण राज्य सरकार ने खर्चों में कटौती की है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरा प्रयास कर रही है और सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट  की और कहा कि महंगाई भत्तें पर बस एक साल के लिए रोक लगाया गया है। कोरोना संकट के कारण पैदा हालात से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाया जरूरी हो गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में रेड जोन जिलों में लॉक डाउन जारी रहेगा। इसके बावजूद राज्य में जो इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं,वहां गतिविधियां शुरू किए जाने पर विचार किया जा सकता है। वहां आर्थिक गतिविधियां कैसे तेज की जाएं इस पर केंद्र सरकार विचार करे। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कई उद्योगों को चलाया गया है। इन उद्योगों में करीब 73 लाख कर्मचारी काम पर वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द  ही जिलों में परिवहन व्यैवस्थाच भी शुरू की जा सकती है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसके लिए योजना बनाने के लिए कहा है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हर राज्य को आर्थिक मदद की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी से आज बात के बाद उम्मीद है कि अगले 4-5 दिनों में हरियाणा में उद्योगों के रिवाइवल लिए केंद्र सरकार कोई आर्थिक पैकेज देगी।