कोरोना का कहर : रात 12 बजे से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिये, दिल्ली के सभी बाजार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, 280 के पार पहुंची कोरोना पीड़ितों की संख्या

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 280 के पार पहुंच गई है और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित जनता कर्फ्यू को देश की आम जनता का पूरजोर समर्थन मिल रहा है। जनता कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार की मध्यरात्रि से रविवार की रात दस बजे के बीच किसी भी रेलवे स्टेशन से कोई यात्री रेल गाड़ी सफर शुरू नहीं करेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी मॉल्स और बाजार बंद रहेंगे। महाराष्ट्र के चार शहर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। शिलॉन्ग में भी शनिवार से 24 घंटे का बंद घोषित किया गया है।

कोरोना का कहर : रात 12 बजे से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिये, दिल्ली के सभी बाजार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, 280 के पार पहुंची कोरोना पीड़ितों की संख्या
GFX of Railway's Curfew In India
कोरोना का कहर : रात 12 बजे से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिये, दिल्ली के सभी बाजार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, 280 के पार पहुंची कोरोना पीड़ितों की संख्या
कोरोना का कहर : रात 12 बजे से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिये, दिल्ली के सभी बाजार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, 280 के पार पहुंची कोरोना पीड़ितों की संख्या
कोरोना का कहर : रात 12 बजे से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिये, दिल्ली के सभी बाजार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, 280 के पार पहुंची कोरोना पीड़ितों की संख्या

दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित जनता कर्फ्यू को पूरजोर समर्थन मिल रहा है। देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है। जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार की मध्यरात्रि से रविवार की रात दस बजे के बीच किसी भी रेलवे स्टेशन से कोई यात्री रेल गाड़ी सफर शुरू नहीं करेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी मॉल्स और बाजार बंद रहेंगे। शिलॉन्ग में शनिवार से 24 घंटे का बंद घोषित किया गया है।

रात 12 बजे से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिये

देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की घोषणा और देश की जनता से अपील के बाद रेल मंत्रालय ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रेलवे के मुताबिक देश में शनिवार की मध्यरात्रि से रविवार की रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है।

शिलॉन्ग में 24 घंटे का बंद

कोराना वायरस यानी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए शिलांग में शनिवार को सभी बाजार, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन 24 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि सुरक्षा बल और चिकित्सा कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

दिल्ली में तीन दिनों तक रहेंगे बंद सभी बाजार

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी बाजारों को शनिवार से अगले तीन दिनों तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि,इस दौरान दवा की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह ऐहतियाती कदम उठाया गया है।

22 मार्च को बंद रहेगी मेट्रो सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद दिल्ली में कनाट प्लेस रविवार को बंद रहेगा। प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अतुल भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, इसलिए रविवार को कनाट प्लेस बंद रहेगा। इसके अलावा मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी।

महाराष्ट्र के चार शहर पूरी तरह बंद

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार ने शुक्रवार को पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया। ये शहर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। मगाराष्ट्र सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे।

280 के पार पहुंची पीड़ितों की संख्या

आपको बताते चलें कि भारत में कोरोना पीड़ितो की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश मनें 13 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 89 थी, जो 14 मार्च को 96 हो गई। 15 मार्च को कोरोना के मामलों की संख्या 112 हो गई। 16 मार्च को इसमें बढ़ोतरी हुई और तादाद 124 हो गई। 17 मार्च को संख्या 139 पहुंची,जो 18 मार्च आते-आते 168 हो गई। 19 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 195 हो गई, जिसने 20 मार्च को 250 का आंकड़ा छू लिया। 21 मार्च की सुबह 10 तक यह आंकड़ा 280 के पार पहुंच गया है।