Corona Update : बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी जेल, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों को IPC और महामारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने का दिया आदेश

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या मे भी वृद्धि हो रही है, बावजूद इसके कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ हे हैं। पर अच्छी बात यह है कि बिहार में जिस तरह से लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर महामारी को दावत दे रहे हैं। अब ऐसे लोगों को पुलिस समझायेगी नहीं, बल्कि सीधे कार्रवाई करेगी।

Corona Update : बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी जेल, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों को IPC और महामारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने का दिया आदेश
Pic DGP of Bihar Gupteshwar Pandey
Corona Update : बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी जेल, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों को IPC और महामारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने का दिया आदेश
Corona Update : बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी जेल, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों को IPC और महामारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने का दिया आदेश

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या मे भी वृद्धि हो रही है, बावजूद इसके कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ हे हैं। पर अच्छी बात यह है कि बिहार में जिस तरह से लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर महामारी को दावत दे रहे हैं। अब ऐसे लोगों को पुलिस समझायेगी नहीं, बल्कि सीधे कार्रवाई करेगी।

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह कार्रवाई में दयालुता बिल्कुल नहीं दिखाएं। वाहन जब्ती और जुर्माना वसुलने की जगह आइपीसी और महामारी एक्ट की धाराओं में सीधे मामला दर्ज करें।

पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से कहा कि आइपीसी और नेशनल डिजास्टर एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करें। उन्होंने दो टूक कहा कि मटरगश्ती और बेमतलब सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर छोटी कार्रवाई नहीं होगी,बल्कि उन्हें जेल भेजा जाएगा। अभी पुलिस कुछ लोगों को समझाकर, वाहन जब्त कर या जुर्माना लेकर भी छोड़ दे रही है।

पुलिस महानिदेश ने पाया कि कुछ लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे है। पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को भी पकड़ा, जो एक थैले में दो-चार आलू और अन्य सब्जी डाल कर सड़कों पर घूम रहे थे। दो दिन पहले सचिवालय के पास एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका, तो उसने कहा कि सब्जी लेकर आ रहा है। गाड़ी के कागज देखे, तो पाटलिपुत्र क्षेत्र का निवासी था। ऐसे कई मामले सामने आने पर डीजीपी ने कहा है कि पुलिस अधिकारी लॉकडाउन को गंभीरता से लें।

आपको बताते चलें कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में 24 मार्च से अत तक कुल 862 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 14 हजार से अधिक वाहन जब्त हो चुके हैं। 50 प्राथमिकियां दर्ज हुईं और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 981 वाहन जब्त किये गए हैं। इन वाहन मालिकों से 22 लाख 30 हजार 900 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है।