Corona Update : भारत में भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मौत का आंकड़ा पहुंचा 300 के पार, 9152 हुई संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जाता आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या 9152,जबकि मृतकों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। चौबीस घंटों के अंदर 35 लोगों की मृत्यु हो गई है,जबकि 705 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
भारत में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के तमाम प्रयासों से बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जाता आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या 9152,जबकि मृतकों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। चौबीस घंटों के अंदर 35 लोगों की मृत्यु हो गई है,जबकि 705 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पूर्व की संख्या देश में 606 थी और 25 मार्च के बाद इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 12 अप्रैल को कोरोना रोगियों की संख्या 8447 तक पहुंच गई थी,लेकिन दैनिक वृद्धि दर 17 फीसदी से घटकर 12.4 फीसदी के करीब है। रोगियों की संख्या को यदि देखा जाए तो इनमें 1300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में 1985 मामले सामने आ चुके हैं, 149 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 217 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां 1154 मामले सामने आए हैं, जिसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां कुल 1075 मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्रप्रदेश में अब तक 427 मामले सामने आए हैं,यहां 7 लोगों की की मौत हो चुकी है। अंडमान-निकोबार में 11 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 29 मामले,जिसमें एक की मौत हो चुकी है। बिहार में 64 मामले सामने आए हैं,यहां कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है। चंडीगढ़ में 21 मामले,छत्तीसगढ़ में 31 मामले, गोवा में 7 मामले, गुजरात में 516 मामले और हरियाणा में 185 मामले सामने आए हैं। गुजरात में 25 लोगों की,जबकि हरियाणा में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में कुल 32 मामले सामने आए हैं,यहां एक मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में कुल 245 मामले सामने आए हैं, यहां चार लोगों ने दम तोड़ दिया है। झारखंड में 19 मामले सामने आए हैं और यहां दो लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 232 मामले और छह लोगों की मौत हुई है। केरल में कुल मरीजों की संख्या 376 है,यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है। लद्दाख में अब तक 15 मामले सामने आए हैं।
मध्य प्रदेश में 532 मामले सामने आए हैं,यहां 36 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में 2 मामले, मिजोरम में एक मामला, जबकि ओडिशा में कुल 54 मामले सामने आए हैं,यहां एक शख्स की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। पुदुचेरी में 7 मामले, पंजाब में 151 मामले, जिसमें 11 की मौत, राजस्थान में कुल 804 मामले तीन लोगों की मौत,तेलंगाना में 504 मामले,जिसमें 9 लोगों की मौत, त्रिपुरा में 2 मामले, उत्तराखंड में 35 मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक 483 मामले सामने आए हैं, यहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के कुल 152 मामले सामने आए हैं,यहां 7 की मौत हो चुकी है। देशभर में अभी तक 857 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पर कोरोना संक्रमितों की संख्या तगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से मरने वालों की ताताद भी लगातार बढ़ रहा है।
Comments (0)