Corona Update : बिहार में भी कहर बरपा रहा है कोरोना, गुरुवार को सामने आए 324 नए मामले,कुल संक्रमितों की संख्या 1,987 तक पहुंची

विश्वव्यापी कोरोना से बिहार भी बेहाल है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में कोरोना ने गुरुवार को तो नया रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले मिले हैं। अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1987 हो गई है।

Corona Update : बिहार में भी कहर बरपा रहा है कोरोना, गुरुवार को सामने आए 324 नए मामले,कुल संक्रमितों की संख्या 1,987 तक पहुंची
GFX of Bihar Corona Update
Corona Update : बिहार में भी कहर बरपा रहा है कोरोना, गुरुवार को सामने आए 324 नए मामले,कुल संक्रमितों की संख्या 1,987 तक पहुंची
Corona Update : बिहार में भी कहर बरपा रहा है कोरोना, गुरुवार को सामने आए 324 नए मामले,कुल संक्रमितों की संख्या 1,987 तक पहुंची

विश्वव्यापी कोरोना से बिहार भी बेहाल है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में कोरोना ने गुरुवार को तो नया रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले मिले हैं। अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1987 हो गई है।

बात जिलावार करें, तो जहानाबाद में 50, समस्तीपुर में 24, कटिहार में 19, रोहतास में 18, गोपालगंज में 17, समस्तीपुर में 15, पूर्वी चंपारण और बक्सर में 11-11, लखीसराय में 9, बेगूसराय और शेखपुरा में 8-8, पूर्णिया और गया में 7-7, वैशाली में 4, मुंगेर में 3, मधुबनी, सुपौल, शेखपुरा और पश्चिमी चंपारण में 2-2, पटना, बांका और खगड़िया में एक-एक समेत कुल 324 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

बिहार में पिछले 24 घंट के अंदर 22 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 593 मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया है कि अब तक राज्य में लौटे सात लाख प्रवासियों में से 12 हजार प्रवासियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 1086 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवासियों में से सर्वाधिक पॉजिटिव केस दिल्ली से लौटे प्रवासियों के हैं। दिल्ली से लौटे 296 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र से 253, गुजरात से 180, हरियाणा से आए 66,पश्चिम बंगाल से लौटे 58 लोगों के सैंपल्स पॉजिटिव मिले हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में पटना, वैशाली और खगडिया में दो-दो, जबकि मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण और सीतामढी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 55, 692 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 593 मरीज स्वस्थ हुए हैं।