फिर हार का सामना करना पड़ा लालू की बेटी मीसा भारती को

बिहार के पाटलिपुत्र सीट पर घमासान काफी था। लेकिन मोदी सुनामी ने परिणाम को एकतरफा बना दिया। चारा घोटाला मामले में जेल में कैद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को भी हार का मुंह देखना पड़ा।

फिर हार का सामना करना पड़ा लालू की बेटी मीसा भारती को
Misa Bharti (File PHoto)

बिहार के पाटलिपुत्र सीट पर घमासान काफी था। लेकिन मोदी सुनामी ने परिणाम को एकतरफा बना दिया। चारा घोटाला मामले में जेल में कैद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को भी हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें पाटलिपुत्र सीट से भाजपा के रामकृपाल यादव ने करारी शिकस्त दे दी। 

मीसा भारती अभी राज्यसभा सदस्य हैं और वह दुबारा चुनाव लड़ रही थीं। इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपना भाग्य आजमाया था, उस वक्त भी रामकृपाल यादव ने हीं उन्हें शिकस्त दी थी। 

रामकृपाल यादव को जहां 509557 वोट मिले तो वहीं, मीसा भारती को 470236 वोट मिले। कभी लालू यादव भी इस सीट को जीतना चाहते थे लेकिन 2009 में उन्हें निराशा मिली थी। इसके बाद 2014 और 2019 में मीसा भारती ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन सफलता नहीं मिली।