Corona Update : राष्ट्रपति भवन में भी पड़े कोरोना वायरस के कदम,परिसर में रहने वाली एक महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव,125 परिवार किए गए क्वारंटाइन

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है। कोरोना ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है। राष्ट्रपति भवन परिसर में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटव पाई गई है। राष्ट्रपति भवन में कोरोना का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ मंत्रालय ने 125 परिवारों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन होने की सलाह दी है।

Corona Update : राष्ट्रपति भवन में भी पड़े कोरोना वायरस के कदम,परिसर में रहने वाली एक महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव,125 परिवार किए गए क्वारंटाइन
GFX of Indian President House and Corona Virus

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है। कोरोना ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है। राष्ट्रपति भवन परिसर में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटव पाई गई है। राष्ट्रपति भवन में कोरोना का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ मंत्रालय ने 125 परिवारों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन होने की सलाह दी है।

बताया जा रहा है कि महिला के संक्रमित मिलते ही जब उसके पति के बारे में पता किया गया,तो पता चला कि वो राष्ट्रपति भवन के अंदर ही अंडर सेक्रेट्री स्तर के आईएएस अधिकारी के दफ्तर मंय काम करता था। जिसके बाद उस अधिकारी ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। कुछ दिन पहले ही  संक्रमित महिला की सास कोरोना संक्रमित पाई गई थी और उसकी मौत हो गई थी। माना  जा हा है कि महिला अपनी सास के संपर्क में आने से संक्रमित हो गई है।

दरअसल,पिछले कुछ दिनो से महिला की तबीयत खराब चल रही थी। धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसमें कोरोना संबंधित लक्षण दिखने लगे,जिसके बाद बीते रविवार को उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस सूचना के मिलते ही पूरे परिसर में हंडकंप मच गया है।