Corona Update : ट्रक मालिकों और कारोबारियों के लिए खुशखबरी,31 मई तक बढ़ाई जासकती है ई-वे बिल की वैधता
देशभर में लागू लॉकडउन के बीच ट्रक मालिकों और कारोबारियों के लिए अच्छी खबर आई है। लॉकडाउन से मुसीबत में फंसे कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार ई-वे बिल की वैधता 31 मई तक बढ़ा सकती है। केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्यों की सीमाओं पर फंसे ट्रक चालकों और मालिकों की परेशानी कम होगी।
देशभर में लागू लॉकडउन के बीच ट्रक मालिकों और कारोबारियों के लिए अच्छी खबर आई है। लॉकडाउन से मुसीबत में फंसे कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार ई-वे बिल की वैधता 31 मई तक बढ़ा सकती है। केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्यों की सीमाओं पर फंसे ट्रक चालकों और मालिकों की परेशानी कम होगी।
बताया जा रहा है कि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साईज़ एंड कस्टम इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। इसमें वैधता की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है। पहले ये बिल 20 मार्च से 15 अप्रैल में एक्सपायर होने वाले थे। अब 30 अप्रैल को वैधता खत्म हो रही है। लेकिन हालिया स्थिति को देखते हुए सरकार वैधता को 31 मई तक बढ़ा सकती है।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में सामान से भरे ट्रक राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े हैं। 50,000 से ज्यादा की सप्लाई पर ई-वे बिल लगता है और 100 किमी तक ई-वे बिल की वैलिडिटी 1 दिन होती है। वहीं कार्गो ट्रक के मामले में 20 किमी पर 1 दिन की वैधता होती है। लिहाजा, सरकार के इस कदम से इन ट्रकों को फायदा होगा।
Comments (0)