Corona Update : ICMR ने दी राहत भरी खबर,कहा-भारत में 24 लोगों की जांच में मिल रहा है औसतन एक कोरोना पॉजिटिव,दुनिया के अन्य देशों की तुलना में है कम

भारत में 24 लोगों की जांच करने पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहा है,जबकि जापान में औसतन 11 लोगों की जांच में 1 संक्रमित मिल रहा है,इटली में 6.7, अमेरिका में 5.3 और ब्रिटेन में 3.1 सैंपल जांच में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आइसीएमआर के डॉक्टर गंगाखेडकर मे गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

Corona Update : ICMR ने दी राहत भरी खबर,कहा-भारत में 24 लोगों की जांच में मिल रहा है औसतन एक कोरोना पॉजिटिव,दुनिया के अन्य देशों की तुलना में है कम
Pic of ICMR Doctor Dr, Gangakhedkar
Corona Update : ICMR ने दी राहत भरी खबर,कहा-भारत में 24 लोगों की जांच में मिल रहा है औसतन एक कोरोना पॉजिटिव,दुनिया के अन्य देशों की तुलना में है कम
Corona Update : ICMR ने दी राहत भरी खबर,कहा-भारत में 24 लोगों की जांच में मिल रहा है औसतन एक कोरोना पॉजिटिव,दुनिया के अन्य देशों की तुलना में है कम

भारत में 24 लोगों की जांच करने पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहा है,जबकि जापान में औसतन 11 लोगों की जांच में 1 संक्रमित मिल रहा है,इटली में 6.7, अमेरिका में 5.3 और ब्रिटेन में 3.1 सैंपल जांच में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आइसीएमआर के डॉक्टर गंगाखेडकर मे गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

जांच किट्स या जांच में कमी को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत में बहुत अधिक जांच बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है और दूसरे देशों से टेस्ट और जनसंख्या अनुपात की तुलना ठीक नहीं है। डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि देश में कोरोना टेस्ट किट्स अभी 8 सप्ताह के लिए पर्याप्त है। बुधवार तक देश में 2,90,401 लोगों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को 30 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं। भारत में एक शिफ्ट में 42 हजार और दो शिफ्ट में प्रतिदिन 78 हजार सैंपल जांच की क्षमता है। 

डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि भारत को चीन की दो कंपनियों से त्वरित एंटीबॉडी जांच किट समेत पांच लाख जांच किट प्राप्त हुई है। एंटी बॉडी इस्तेमाल शुरुआती जांच के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल सर्विलांस के तौर पर किया जाता है। हॉटस्पॉट इलाकों में ट्रेंड को देखने के लिए इसका इस्तेमाल होगा। चाइना से आए किट्स की खराब गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल सर्विलांस के लिए होगा इसलिए, गुणवत्ता का बहुत फर्क नहीं होगा।

पत्रकारों के एक सवाल के कि क्या गर्मी की वजह से वायरस पर नियंत्रण लगेगा? इस पर डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि यह बीमारी 31 दिसंबर के बाद चीन ने बताया है। अभी इस वायरस ने गर्मी का मौसम देखा नहीं है। इसलिए इसको लेकर कोई सबूत नहीं है। गर्मी सीजन में क्या होगा? यह बिना सबूत के नहीं कहा जा सकता है। लोगों को लगता है कि ड्राउपलेट्स जल्दी सूख जाएगा,इसलिए संक्रमण का खतरा कम होगा। लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 27 जिलों में 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है,तो पुडुचेरी के माहे से 28 दिन में एक भी केस सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 941 नए मामले सामने आए। इस दौरान 37 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12380 है, जिसमें से 414 लोगों की मौत हो चुकी है।