Corona Update : बिहार के इन 27 जिलों में 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है राहत, क्या आपका जिला भी है शामिल?

देशभर में अब 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में थोड़ी छूट दी जाएगी। ये छूट वहां मिलेगी,जहां कोरोना नहीं फैलेगा। बिहार के 27 जिले ऐसे हैं,जहां मंगलवार तक कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला है। ऐसा ही रहा तो इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद राहत मिल सकती है।

Corona Update : बिहार  के इन 27 जिलों में 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है राहत, क्या आपका जिला भी है शामिल?
GFX on Corona Virus
Corona Update : बिहार  के इन 27 जिलों में 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है राहत, क्या आपका जिला भी है शामिल?

देशभर में अब 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में थोड़ी छूट दी जाएगी। ये छूट वहां मिलेगी,जहां कोरोना नहीं फैलेगा। बिहार के 27 जिले ऐसे हैं,जहां मंगलवार तक कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला है। ऐसा ही रहा तो इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद राहत मिल सकती है।

बिहार के 27 जिले ग्रीन जोन में हैं। पश्चि चंपारण, पूर्वी चंपारण,शिवहर, सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर,वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार,  बांका, जमुई, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल,  औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और आरा जिले में कोरोना को कोई रोगी नहीं मिला है। 20 अप्रैल तक अगर इन जिलों में कोरोना का मरीज नहीं मिलता है, तो राहत मिल सकती है।

राज्य के आठ जिले ऑरेंज जोन में हैं। गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा, गया, लखीसराय, मुंगेर और भागलपुर में जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, सीवान, बेगूसराय और नवादा जिले को रेड जोन में रखा गया है। ऑरेंज और रेड जोन के जिलों में संक्रमण रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हे।

ज्ञात हो कि बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटीव के दो नए मामले गुरुवार को भी सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 74 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि दोनों नए मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं। दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार के बक्सर आये थे। एक मरीज की उम्र 67 साल और दूसरे मरीज की उम्र 37 साल है।

बिहार के चार जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा (बिहारशरीफ) में गुरुवार से पल्स पोलियो की तर्ज पर मेडिकल टीम ने घर-घर जा कर कोरोना की जांच (स्क्रीनिंग) शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया दो चरणों में अगले आठ दिनों में संपन्न करायी जाएगी। बिहार पहला राज्य है, जहां घर-घर जाकर कोरोना संदिग्धों की जांच की जाएगी।