Corona Update : जानिए,शराब प्रेमियों की कब बुझेगी प्यास? अब कितने दिन और करना होगा इंतजार? कहां-कहां खुलेंगी शराब की दुकान?

अगर आप शराब के शौकीन हैं और लॉकडाउन के दौरान अपने शौक को पूरा नहीं कर सके हैं,तो आपके लिए खुशखबरी है। आज से दो दिन बाद यानी 4 मई से आप अपनी तलब को पूरा कर सकेंगे। जी हां, केंद्र सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। केवल कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Corona Update : जानिए,शराब प्रेमियों की कब बुझेगी प्यास? अब कितने दिन और करना होगा इंतजार? कहां-कहां खुलेंगी शराब की दुकान?
Pic Glass of Bear
Corona Update : जानिए,शराब प्रेमियों की कब बुझेगी प्यास? अब कितने दिन और करना होगा इंतजार? कहां-कहां खुलेंगी शराब की दुकान?
Corona Update : जानिए,शराब प्रेमियों की कब बुझेगी प्यास? अब कितने दिन और करना होगा इंतजार? कहां-कहां खुलेंगी शराब की दुकान?

अगर आप शराब के शौकीन हैं और लॉकडाउन के दौरान अपने शौक को पूरा नहीं कर सके हैं,तो आपके लिए खुशखबरी है। आज से दो दिन बाद यानी 4 मई से आप अपनी तलब को पूरा कर सकेंगे। जी हां, केंद्र सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। केवल कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

गृह मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि शराब की बिक्री ग्रीन, ऑरेन्ज और रेड जोन में स्थित उन सभी दुकानों में हो सकती है,जो किसी मॉल या बाजार में नहीं हैं। हालांकि, शराब की दुकानों में ग्राहकों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना होगा। लोगों को कम से कम दो गज की दूरी रखनी होगी। दुकान में एक बार में 5 से अधिक ग्राहक नहीं हो सकते हैं।

यह छूट 4 मई से प्रभावी होगी। लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से ही शुरू होने जा रहा है, जो 17 मई तक चलेगा। देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मई को लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही देशभर में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।

दरअसल, लॉकडाउन में करीब 40 दिनों से लोगों को शराब नहीं मिल रही थी। ऐसे में उन लोगों को ज्यादा तकलीफ थी,जिन्हें इसकी लत है। कई राज्यों से ऐसी खबरें भी सामने आईं थी कि शराब नहीं मिलने की वजह से कुछ लोगों खुदकुशी तक कर ली। लिहाजा, इसके बाद केरल सरकार ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों की पर्ची के बाद लोगों को शराब देने का निर्देश दिया था।