Corona Update : महाराष्ट्र में अब 31 मई तक लॉकडाउन! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत, ग्रीन जोन में मिल सकेगी छूट

महाराष्ट्र सरकार की बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की बात कही गई है। बैठक में कहा गया कि कुछ जगहों पर छूट दी जा सकती है,लेकिन मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद और मालेगांव में लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

Corona Update : महाराष्ट्र में अब 31 मई तक लॉकडाउन! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत, ग्रीन जोन में मिल सकेगी छूट
GFX of Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Lockdown
Corona Update : महाराष्ट्र में अब 31 मई तक लॉकडाउन! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत, ग्रीन जोन में मिल सकेगी छूट

देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके संकेत दिए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है।

महाराष्ट्र सरकार की बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की बात कही गई है। बैठक में कहा गया कि कुछ जगहों पर छूट दी जा सकती है,लेकिन मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद और मालेगांव में लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

बैठक में कहा गया कि जहां भी 50 से अधिक मामले हैं, वहां पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। बैठक में बताया गया कि ग्रीन जोन वाले इलाकों को अधिक छूट दी जा सकती है।

दरअसल,महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27,524 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केस ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1602 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में ब तक 1019 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़ों को देखें तो हर एक घंटे में एक मरीज की जान गई है।