Corona Update : भारत में प्राणघातक कोरोना का तेजी से हो रहा है प्रसार, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74 हजार के पार, 2415 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3525 मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है। अब तक आए कुल 74,281 मामलों में से 47,480 एक्टिव केस हैं। 24,386 लोग ठीक हो गए हैं और 2415 लोगों की मौत हो गई है।

Corona Update : भारत में प्राणघातक कोरोना का तेजी से हो रहा है प्रसार, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74 हजार के पार, 2415 लोगों की हुई मौत
GFX of Corona Virus Update
Corona Update : भारत में प्राणघातक कोरोना का तेजी से हो रहा है प्रसार, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74 हजार के पार, 2415 लोगों की हुई मौत
Corona Update : भारत में प्राणघातक कोरोना का तेजी से हो रहा है प्रसार, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74 हजार के पार, 2415 लोगों की हुई मौत
Corona Update : भारत में प्राणघातक कोरोना का तेजी से हो रहा है प्रसार, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74 हजार के पार, 2415 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3525 मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है। अब तक आए कुल 74,281 मामलों में से 47,480 एक्टिव केस हैं। 24,386 लोग ठीक हो गए हैं और 2415 लोगों की मौत हो गई है।

देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24,427 मामले सामने आए हैं। इनमें 5125 लोग ठीक हो गए हैं और 921 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में 8903 मामले सामने आए हैं। 3246 लोग ठीक हो गए हैं और 537 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 8718 मामले सामने आए हैं। 2134 लोग ठीक हो गए हैं और 61 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 7639 मामले सामने आए हैं। 2512 लोग ठीक हो गए हैं और 86 लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच देश में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन पता लगाने के लिए 21 राज्यों के 69 जिलों को चुना गया है। यहां आबादी आधारित सर्वे किया जाएगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार इन जिलों में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए एंटीबॉडीज की जांच की जाएगी। एक जिले के 10 क्लस्टर क्षेत्र के हर घर से एक-एक व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस सर्वे में महाराष्ट्र के छह जिले बीड, जलगांव, अहमदनगर और सांगली को शामिल किया गया है। राजस्थान से दौसा, जालोर और मध्यप्रदेश से उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर हैं। उत्तर प्रदेश से बरेली, उन्नाव, सहारनपुर और मऊ जैसे जिले शामिल हैं।

कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेली शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3986 हो गई है। यहां मंगलवार को 201 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना संक्रमण जून-जुलाई के बीच पीक पर होने का अनुमान है। माना जा रहा है तब मध्यप्रदेश में 80 हजार से ज्यादा मरीज हो सकते हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 400 के करीब होगी। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले के आला अफसरों को अस्पतालों में बिस्तर, वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 1026 मामले सामने आए। ऑर्थर रोड जेल में 100 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार की कमेटी ने फैसला किया है कि राज्य में 50 फीसदी कैदियों को टेम्परेरी बेल या पैरोल पर रिहा किया जाएगा। कमेटी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कितने समय के लिए इन कैदियों को रिहा किया जाएगा। राज्य की जेलों में 35 हजार 239 कैदी हैं।

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 91 मामले सामने आए हैं। संक्रमण का असर 74 जिलों में फैल चुका है। सिर्फ चंदौली ही इससे बचा हुआ है। कुल मरीजों में 1184 जमाती हैं। 1873 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 82 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में बुधवार को 87 नए मामले सामने आए हैं। यहां मंगलवार को संक्रमण के 138 नए केस आए थे। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनूं में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में कोरोना से अब तक 117 की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में मंगलवार को 406 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच यहां स्थिति एयर इंडिया के हेडक्वार्टर को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां एक चपरासी संक्रमित पाया गया।  यह भी पता चला है कि एरलाइंस के 5 पायलट की पहले आई पॉजिटिव रिपोर्ट गलत थी। दोबारा की गई जांच में उनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।