Corona Update : ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार कोरोना योद्धाओं को देगी शहीद का दर्जा,कार्यों में खलल डालने वालों के खिलाफ NSA के तहत करेगी कार्रवाई

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीत ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य के मुखिया नवीन पटनायक ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स की मौत होती है,तो उन्हें न सिर्फ शहीद का दर्जा दिया जाएगा,बल्कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग रहे योद्धाओं,मसलन डॉक्टर्स और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा।

Corona Update : ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार कोरोना योद्धाओं को देगी शहीद का दर्जा,कार्यों में खलल डालने वालों के खिलाफ NSA के तहत करेगी कार्रवाई
Pic of Odisha CM Naveen Patnayak
Corona Update : ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार कोरोना योद्धाओं को देगी शहीद का दर्जा,कार्यों में खलल डालने वालों के खिलाफ NSA के तहत करेगी कार्रवाई

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीत ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य के मुखिया नवीन पटनायक ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स की मौत होती है,तो उन्हें न सिर्फ शहीद का दर्जा दिया जाएगा,बल्कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग रहे योद्धाओं,मसलन डॉक्टर्स और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के सदस्यों को 50 लाख रुपये दिए जाएं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवा देते हैं। इस योजना का लाभ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों को भी मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मरने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार शहीद मानेगी और राजकीय सम्मान के साथ उन सबका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इतना ही नहीं, उनके अद्वीतीय बलिदानों को देखते हुए एक अवार्ड के गठन की भी विस्तृत योजना है। इन पुरस्कारों को राष्ट्रीय दिवस पर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कोई भी कृत्य राज्य के खिलाफ किया जाने वाला कार्य है। अगर कोई भी किसी ऐसे कार्य में शामिल होता है,जो उनके काम में खलल डालेगा या अपमान करेगा, तो उनके खिलाफ बहुत कड़ी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी,जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान शामिल हैं।