Corona Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में दी जा रही छूट पर जतायी चिंता, कहा-यहां लॉकडाउन में नहीं दी जानी चाहिए ज्यादा ढील
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'मेरी व्यक्तिगत राय है कि लॉकडाउन 3.0 के अंदर दिल्ली जैसी जगह पर कम से कम छूट दी जानी चाहिए। गृह मंत्रालय ने विस्तार से गाइडलाइन्स जारी की हैं। फिर भी राज्य अपनी स्थिति के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं कि किस गाइडलाइन को किस मात्रा में उपयोग करना है।'
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रेड जोन घोषित हुए दिल्ली में मिल रही छूट को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के ज्यादा मामले हैं। ऐसे में मेरे विचार से यहां लॉकडाउन में ज्यादा छूट नहीं मिलनी चाहिए।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा , 'मेरी व्यक्तिगत राय है कि लॉकडाउन 3.0 के अंदर दिल्ली जैसी जगह पर कम से कम छूट दी जानी चाहिए। गृह मंत्रालय ने विस्तार से गाइडलाइन्स जारी की हैं। फिर भी राज्य अपनी स्थिति के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं कि किस गाइडलाइन को किस मात्रा में उपयोग करना है।'
दिल्लीक में कई जगह शराब और अन्यि दुकानों को खोलने की छूट मिल गई है। कई दुकानों के बाहर भारी संख्याह में लोग नजर आ रहे हैं। शारीरिक दूरी का भी लोग उल्लंनघन करते नजर आ रहे हैं। इस पर स्वाखस्य् म मंत्री ने कहा, मैं इस बारे में जो कुछ भी कहूंगा,उसे पॉलिटिकल स्टेकटमेंट समझा जाएगा। इसलिए मैं ज्यासदा कुछ नहीं कहना चाहूंगा, लेकिन दिल्लीा गिने-चुने उन प्रदेशों में से हैं, जहां की कोरोना वायरस की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अभी और गंभीरता से कदम उठाने की आवश्याकता है।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘लॉकडाउन-3 के अंदर दिल्ली जैसी जगह में मेरे विचार में कम से कम छूट दी जानी चाहिए। हालांकि, ये निर्णय लेना राज्य3 सरकार का काम है। स्वागस्य्िच मंत्रालय या गृह मंत्रालय ने डिटेल्डं गाइडलाइंस दी हैं। इसके बावजूद अपने-अपने राज्यों को स्थिति को ध्या्न में रखते प्रदेश सरकार को यह निर्णय करना है कि कि गाइड लाइन को कितना फॉलो करना है।’
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का डब्लिंग रेट 3 दिन था, जो 12 दिनों से ऊपर हो गया है। 11000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं, बाकि सारे लोग रिकवरी पर हैं। मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है केवल 3 फासदी । रोजाना भारत में 75000 टेस्ट किए जा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्येमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए। हमें अब बस ये करना है कि संक्रमितों को ढूंढकर उनको ठीक करना है और मौतें रोकनी है। साथ ही उन्हों ने कहा था कि केंद्र सरकार को दिल्ली के कुछ इलाकों को भी ग्रीन या ऑरेंज जोन में शामिल करना चाहिए था।
Comments (0)