दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र,बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने,स्वराज बिल लाने और घर-घर राशन पहुंचाने का किया वादा

आम आदमी पार्टी की अन्य घोषणाओं में 24 घंटे 200 यूनिट फ्री बिजली देना,नल में 24 घंटे साफ पानी की सुविधा मुहैया कराना,यमुना को साफ करने की गारंटी लेना,जन लोकपाल लाना,केंद्र सरकार के साथ मिलकर यमुना को पर्यटन साइट बनाना, दिल्ली के 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना और हर घर में सीधे राशन पहुंचाना शामिल है।

दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र,बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने,स्वराज बिल लाने और घर-घर राशन पहुंचाने का किया वादा
Pic of Aam Admi Party Leaders During Issue Election Manifesto
दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र,बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने,स्वराज बिल लाने और घर-घर राशन पहुंचाने का किया वादा
दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र,बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने,स्वराज बिल लाने और घर-घर राशन पहुंचाने का किया वादा
दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र,बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने,स्वराज बिल लाने और घर-घर राशन पहुंचाने का किया वादा

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम कार्यकर्ता तक जनता को लुभाने में जुटा हुआ है। तमाम दलों के नेताओं की ओर वादे और दावे किए जा रहे हैं। कोई जनसभा कर रहा है,तो कोई रैली जनता से वोट की अपील कर रहा है। राजनीतिक पार्टियों की ओर घोषणा पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बाद दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी की ओर से भी मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसके माध्यम से दिल्ली की जनता से कई वादे किए गए हैं।

आम आदमी पार्टी ने घोषणापत्र में साफ-सुथरी दिल्ली और स्वच्छ यमुना की गारंटी ली है। आम आदमी पार्टी स्वराज बिल लेकर आएगी। इसकी घोषणा 2015 में भी की गई थी। इसका मतलब स्व-शासन और सबसे अच्छा प्रशासन होता है। इसमें नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की बजाए फैसले लेने की राजनीतिक क्षमता आम लोगों के हाथों में होगी।

आम आदमी पार्टी की अन्य घोषणाओं में 24 घंटे 200 यूनिट फ्री बिजली देना,नल में 24 घंटे साफ पानी की सुविधा मुहैया कराना,यमुना को साफ करने की गारंटी लेना,जन लोकपाल लाना,केंद्र सरकार के साथ मिलकर यमुना को पर्यटन साइट बनाना, दिल्ली के 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना और हर घर में सीधे राशन पहुंचाना शामिल है।

आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। हैप्पिनेस पाठ्यक्रम से रिश्तों में गरिमा आई है। उसी तर्ज पर नया देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू होगा। इसका मकसद यह है कि लोगों में देश से, देश के तिरंगे से और इंसानियत से प्रेम करने का भाव बढ़े। बच्चा अपनी मातृभाषा पढ़े लेकिन अंग्रेजी भी सीखे, इसके लिए स्कूल से आगे निकल गए (ग्रेजुएट, दूसरे कोर्स वालों को) उनके मौके बढ़ाने के लिए पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट और इंग्लिश की क्लासेस लगेंगी।

दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क को 500 किमी बढ़ाने, दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनाने, दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सपाट बनाने, नए सफाईकर्मियों की नियुक्ति करने व्यापारियों के वैट के लंबित मामले निपटाने, दुकानों की सीलिंग रोकने नई दुकानों के लिए व्यवस्थाएं मुहैया कराने, इंडस्ट्रीयल एरिया के विकास के लिए पूरा फंड देने, दिल्ली में सर्किल रेट की समीक्षा करने, दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले 24 घंटे मार्केट खोलने की घोषणा भी की गई है।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की व्यवस्था करेंगे, ताकि वे अपने परिवार के साथ दिल्ली की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दे सकें। उनकी ट्रेनिंग कराई जाएंगी और उन्हें अवसर दिए जाएंगे। जो अवैध कॉलोनियां हैं, उनके लिए केंद्र सरकार के साथ मालिकाना हक तय करेंगे। कॉलोनियों के भूमि उपयोग को रेगुलराइज करेंगे।

दिल्ली में 5 साल से रह रहे ओबीसी के लिए निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने, भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने और किसानों के लिए भूमि सुधार अधिनियम में बदलाव करने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र जारी करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,’’जनतंत्र में बहस जरूरी है। जनता को जानना चाहिए कि हम क्या वादे कर रहे हैं और वो क्या वादे कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि बीजेपी अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय करे,जिससे कि मैं उससे ठीक तरह से बहस कर सकूं।‘’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’ बहस में दो एंकर होने चाहिए। यह जनता के सामने होनी चाहिए। अगर जनता को यह नहीं पता कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है, तो वो वोट किसे देंगे। जनतंत्र में मुख्यमंत्री जनता तय करती है। अमित शाह इसका फैसला नहीं करेंगे। अमित शाह कह रहे हैं कि दिल्ली की जनता उन्हें ब्लैंक चेक दे दे, बाद में वो मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे।‘’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’मैं कह चुका हूं कि आप को दिया एक-एक वोट केजरीवाल के पास जाएगा। लेकिन, बीजेपी के पास चेहरा नहीं है, तो उनको दिया वोट किसके पास जाएगा। असल में उनका वोट गड्ढे में जाएगा। हम उन्हें 1 बजे तक का समय देते हैं। अगर वे 1 बजे तक सीएम कैंडिडेट घोषित कर देते हैं, तो मैं बहस के लिए तैयार हूं। बहस की मोडैलिटीज पर बाद में चर्चा करेंगे। हम कल दोपहर 1 बजे मिलेंगे।‘’