कमल को छोड़ उदित राज ने थामा ‘हाथ’

24 अप्रैल को बीजेपी के सांसद उदित राज, राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। 22 अप्रैल से ही ये कयास लगाया जा रहा था कि यदि उदित राज को टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी बदल सकते हैं। और नामांकन के आखिरी दिन 23 अप्रैल को उदित राज को जब यह पता चला कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उनका टिकट काट दिया है। तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नाराजगी जता दिया।

कमल को छोड़ उदित राज ने थामा ‘हाथ’

24 अप्रैल को बीजेपी के सांसद उदित राज, राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। 22 अप्रैल से ही ये कयास लगाया जा रहा था कि यदि उदित राज को टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी बदल सकते हैं। और नामांकन के आखिरी दिन 23 अप्रैल को उदित राज को जब यह पता चला कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उनका टिकट काट दिया है। तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नाराजगी जता दिया। 
उदित राज ने आरोप लगाया था कि पार्टी ने उनका पक्ष तक नहीं सुना। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत दुख है कि मुझे पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश में यह माना जाता है कि भाजपा टिकट काम, ईमानदारी और योग्यता के आधार पर देती है। साथ ही, किसी को टिकट देना या न देने के लिए आंतरिक सर्वे को बनाया गया है, लेकिन यह असत्य है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उदित राज ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होने पर ख़ुशी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया।