बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगाने की मांग, AIUDF चीफ बोले- बढ़ेगा सांप्रदायिक तनाव

बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और असम के ढुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि इस फिल्म से 'सांप्रदायिक तनाव' हो सकता है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दृश्य को दिखाया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी।

बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगाने की मांग, AIUDF चीफ बोले- बढ़ेगा सांप्रदायिक तनाव

बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और असम के ढुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि इस फिल्म से 'सांप्रदायिक तनाव' हो सकता है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दृश्य को दिखाया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी।

AIUDF प्रमुख अजमल ने कहा है कि केंद्र और असम सरकार को सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। ढुबरी सांसद का कहना है कि उन्होंने फिल्म अभी तक नहीं देखी है। पत्रकारों से बातचीत में अजमल ने कहा, 'मैंने द कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है। केंद्र सरकार , असम सरकार को इसे बैन कर देना चाहिए, क्योंकि यह सांप्रदायिक तनाव का कारण बन सकती है।'

इस दौरान उन्होंने साल 1983 में हुए नेल्ली नरसंहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को कभी भी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा, 'आज के भारत में ऐसी स्थिति नहीं है... असम की नेल्ली घटना समेत कश्मीर से आगे कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन उनपर कोई फिल्म नहीं बनी।' खास बात है कि गोवा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

पीएम मोदी ने किया समर्थन:

मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म पर अपना समर्थन जाहिर किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि 1975 आपातकाल या विभाजन जैसे कई मुद्दे हैं, जिनपर कोई वास्तविक फिल्में नहीं बनी। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनने की जरूरत है, ताकि लोगों को सच्चाई का पता लग सके। 

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं।